बहराईच: नगर पालिका अफसरों व कार्मिकों को लगा कोविड-19 टीका
- स्वास्थ्य विभाग ने दो दिन चलाया वैक्नीनेशन अभियान
- पालिका कर्मियो ने स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों को सराहा
रिपोर्ट-रमेश चन्द्र गुप्ता
बहराइच। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले भर में संचालित कोविड-19 टीकाकरण अभियान के क्रम में नगर पालिका परिषद बहराईच के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का टीकाकरण किया गया। इस मौके पर समस्त पालिका कर्मियो ने प्रशासनिक व्यवस्था व स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों को प्रशंसा की।
कोविड-19 वैक्सीनेशन के क्रम में नगर पालिका परिषद के सभागार में 11 व 12 फरवरी को पालिका अधिकारियों एवं कर्मचारियों के टीकाकरण का अभियान चलाया गया। टीकाकरण के दौरान प्रो0 डा0 गीता सिंह एवं डा0 छोटे लाल चैहान के नेतृत्व तथा बलील सिंह, श्रीमती संध्या श्रीवास्तव, सरस्वती मिश्रा एवं शमीम अहमद अंसारी की मौजूदगी में पालिका कर्मियों का वैक्सीनेशन किया गया।
इस मौके पर स्वास्थ्य महकमें के चिकित्सकों ने टीकाकरण कराने वाले पालिका कर्मियों को अवगत कराया कि कोविड-19 टीका पूरी तरह सुरक्षित है। मानव शरीर पर टीकाकरण का न तो कोई विपरीत प्रभाव पड़ता है और न ही कोई शारीरिक परेशानी टीकाकरण कराने वाले व्यक्ति को होती है। चिकित्सकों ने कहा कि इस टीकाकरण से डरने को कोई जरूरत नही है, देश व प्रदेश के साथ ही जनपद बहराईच मे अब तक सैकड़ो लोगो का टीकाकरण किया जा चुका है।
टीकाकरण अभियान के दौरान ईओ पवन कुमार, एजाज बाबू जलकल, गुफरान, करीमुद्दीन, भूपेन्द्र बहादुर सिंह, धर्मेन्द्र पाण्डेय, के0के0साहू, हरीश श्रीवास्तव, राकेश कनौजिया, शेर बहादुर, सुशील कुमार, दिनेश कश्यप, शरीफ, हसीब, ननके, रामशरण, जहीर, प्रकाश, बच्छन, नैय्यर अब्बास, धीरेन्द्र यादव, दिनेश प्रताप सिंह, नौरंग खां, अनिल कुमार श्रीवास्तव, राजाराम, खुर्शीद, आशुतोष गुप्ता, प्रवीण कुमार शुक्ला, अर्पित शरण श्रीवास्तव, रितेश कुमार खेर, राहुल श्रीवास्तव, लल्लन, दिनेश चन्द्र त्रिपाठी आदि को कोविड-19 टीका लगाया गया।