विषम परिस्थितियों में लड़ाई हेतु प्रशासन ने बनाई रणनीति


रिपोर्ट-रमेश चन्द्र गुप्ता

बहराइच: बहराइच जिले में कोरोना संक्रमित मरीजो की पुष्टि होने के बाद से जिला व पुलिस प्रशासन अलर्ट है तथा सख्त व एहतियात कदम उठाते हुए कोरोना पर लगाम कसना चाहता है। इसके लिये प्रशासन ने आगामी रणनति तैयार कर मिशन अस्पताल को एल-1 फैसिलिटी से व्यवस्थित करने की तैयारी तेज कर दी है।

जिले में कोरोना संक्रमित 9 मरीजो क पुष्टि के बाद चिन्हित स्थलो को हाॅट स्पाॅट जोन घोषित कर बैरिकेटिंग लगाकर जहां सीमा को सील कर दिया गया और प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ ही नगर पालिका के सक्षम अधिकारी की तैनाती कर देखरेख की जा रही है। साथ ही चिन्हित क्षेत्रों को सेनेटराइज्ड कराने के साथ ही कोरोना मरीजो के सम्पर्क में आये लोगो की पहचान कर उनकी जांच का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। हाॅटस्पाट/कन्टेनमेन्ट घोषित इन क्षेत्रो में अगले 28 दिनो तक बाहरी लोगो का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित कर दिया गया। वहीं क्षेत्रीय लोगो के भी घरो से बाहर निकलने व आवाजाही पर प्रतिबन्ध है।
वही दूसरी ओर जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने आगामी रणनीति के तहत जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ने के दृष्टिगत अभी से तैयारियां भी शुरू कर दी है। नगर क्षेत्र के झिंगहा घाट स्थित मिशन हास्पिटल को एल-1 फैसिलिटी से व्यवस्थित किया जा रहा है जिससे आने वाले दिनोे में विषम परिस्थितियां उत्पन्न होने पर में प्रशासन को कोई समस्या न उत्पन्न हो और गंभीर मरीजो का उपचार आसानी से किया जा सके। जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन कुमार मिश्रा ने अन्य अधिकारियों के साथ मिशन हास्पिटल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ को परखा तथा मिशन अस्पताल में सभी जरूरी आवश्यकताओं व स्वास्थ्य सम्बन्धी उपकरणों व संसाधनो की पूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

डीएम व एसपी के निरीक्षण के दौरान सीडीओ अरविन्द चौहान, सीएमओ डाॅ. सुरेश सिंह, महाराजा सुहेलदेव स्वशासी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. अनिल के. साहनी, सीएमएस डाॅ. डी.के. सिंह, महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय के प्रबन्धक रिज़वान अहमद, डी.एच.ई.आई.ओ. ए.के. त्यागी, फादर फ्रैंक सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।