हादसे मे 11 मजदूर गंभीर रूप से घायल, 3 की हालत नाजुक, रोज़ी रोटी की तलाश में बिहार से जा रहे थे पंजाब


रिपोर्ट-रमेश चन्द्र गुप्ता

बहराइच: बिहार से एक दर्जन से अधिक मजूदरो को लेकर अम्बाला जा रही फोर्स क्रूजर गाड़ी थाना पयागपुर क्षेत्र के ग्राम लालपुर में सुकईपुरवा चौराहा के पास रोड पर खड़े ट्रक मे घुस गई। भीषण हादसे में वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक समेत पांच मजूदरो की मौत हो गई। हादसे में 11 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये। गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन को ट्रक से अलग कर वाहन में फंसे मृतको के शवो को बाहर निकाला और घायलो को उपचार हेतु सीएचसी पयागपुर भेजा, जहां तीन की हालत नाजुक होने पर उन्हे उपचार हेतु मेडिकल कालेज रेफर कर दिया

प्राप्त सूचना के अनुसार बिहार के सिवान जिले से करीब डेढ़ दर्जन मजदूरो को लेकर फोर्स क्रूजर गाड़ी संख्या-एच.आर.-37 डी.-4630 बहराइच के पयागपुर होते हुए पंजाब प्रान्त के अम्बाला के लिये जा रही थी। इस बीच सोमवार की भोर पहर करीब सवा चार बजे थाना पयागपुर क्षेत्र के ग्राम लालपुर के सुकईपुरवा चैराहा के पास मजदूरो से भरा तेज रफ्तार वाहन रोड किनारे खड़े ट्रक संख्या-यूपी-42, बीटी-6190 मे पीछे से घुस गया।

क्रूजर वाहन के ट्रक मे एकाएक घुस जाने से वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और वाहन की अगली सीट पर बैठे चालक समेत पांच मजदूरो बिहार प्रान्त के जितेंद्र गिरी पुत्र रघुनाथ निवासी लालगढ़ सिवान, संजय प्रसाद पुत्र प्रभु प्रसाद निवासी बैरिया गोपालगंज बिहार, कंचन राम पुत्र जगदीश जगजीवन राम निवासी मेड़वार सिवान, बसंत प्रसाद पुत्र सीताराम प्रसाद निवासी मेघवार सिवान तथा गोण्डा के ग्राम सुलैहिया निवासी पवन कुमार पुत्र राम चन्द्र बुरी तरह गाड़ी मे फंसकर मौूत हो गई।

वही हादसे मे गाड़ी मे सवार 11 अन्य मजदूर मंजीत राम पुत्र छत्तर राम, अखिलेश प्रसाद पुत्र जंगी लाल, रंजीत प्रसाद पुत्र प्रभु भगत, विकास कुमार पुत्र ओम प्रकाश चैरसिया, छोटेलाल प्रसाद पुत्र गौरीशंकर, दीपू राम पुत्र सुरेश राम, रामू कुमार पुत्र लल्लन, सुमेश्वर शाह पुत्र सुरेंद्र शाह, रघुनाथ यादव पुत्र सज्जन यादव, अंजल पुत्र धनी गिरी, विशाल कुमार पुत्र मुन्नीलाल बुरी तरह घायल हो गये। हादसे की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय लोग व पुलिस मौके पर पहंुची और क्रूजर वाहन को किसी प्रकार ट्रक से बाहर निकालकर वाहन मे फंसे मृतको व घायलो को बाहर निकाला और उपचार हेतु सीएचसी पयागपुर भेजा।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस ने मौके पर पहंुचकर क्षेत्रीय लोगो की मदद से मृतको व घायलो को बाहर निकाला। श्री सिंह ने बताया कि हादसे के दौरान मौके पर दो मजदूरो व सीएचसी मे उपचार के दौरान तीन मजदूरो की मौत हो गई। वही गंभीर रूप से घायल 11 मजदूरो मे 3 मजदूरो की हालत नाजुक होने पर उन्हे मेडिकल कालेज रेफर किया गया। हादसे के बाद क्षेत्राधिकारी पयागपुर व थानाध्यक्ष पर्याप्त पुलिस बल मौजूद है तथा मेडिकल कालेज मे क्षेत्राधिकारी नगर सहित प्रभारी निरीक्षक नगर एवं अन्य पुलिस बल की देखरेख में इलाज जारी है।