बहराइच: ड्राइवर को आई नींद, पेड़ से टकराई मारूती कार, चार की मौत
एक महिला समेत 6 गंभीर रूप से घायल, 2 ट्रामा सेन्टर लखनऊ रेफर
रिपोर्ट- रमेश चन्द्र गुप्ता
बहराइच 23 सितम्बर। बहराइच-सीतापुर राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर थाना हरदी क्षेत्र अन्तर्गत रमपुरवा पुलिस चौकी के पास हरिद्वार से सिद्धार्थनगर लौट रही मारूती कार अनियन्त्रित होकर गूलर के पेड़ से टकरा गई। हादसे में तीन महिलाओ समेत चार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल आधा दर्जन लोगो में 2 की हालत नाजुक होने उन्हे ट्रामा सेन्टर लखनऊ रेफर किया गया।
प्राप्त सूचना के अनुसार सिद्धार्थनगर के तेतरा बाजार निवासी करीब एक दर्जन लोग हरिद्वार से मारूती ईको कार संख्या गाड़ी यूपी-55 एबी-4154 से सिद्धार्थनगर लौट रहे थे। इस बीच बुधवार की सुबह करीब साढ़े चार कार चालक की आंख लगने से कार रमपुरवा पुलिस चौकी के समीप पेट्रोल पम्प के पास गूलर के पेड़ से टकरा कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
इस हादसे में कार सवार 7 वर्षीय निशा, नीता देवी (42), मिश्रावती (44) तथा रीता देवी (40) निवासीगण तेतरा बाजार सिद्धार्थनगर की मौके पर ही मौत हो गई। वही हादसे में कार सवार 6 लोग विशाल (15), अंकित (17), संगीता (23), दिलीप कुमार (24), सच्चिदानन्द पाठक (25) तथा विकास (32) गंभीर रूप से घायल हो गये।
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची क्षेत्रीय पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु मेडिकल कालेज पहुुंचाया। जहां अंकित व सच्चिदानन्द की हालत नाजुक होने पर उन्हें उपचार हेतु ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी हरदी ने बताया कि हादसे के बाद घायलो के परिजनो को सूचित किया गया और घायलो का उपचार मेडिकल कालेज में जारी है।
हादसे की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी महसी, पुलिस क्षेत्राधिकारी महसी दुर्घटनास्थल पर पहुुंचे और घायलों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भेजवाया। वहीं नगर मजिस्ट्रेट ने भी मेडिकल कालेज पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना और चिकित्सकों को घायलों के बेहतर उपचार हेतु निर्देशित किया।