बहराईच: डीएम ने दिये कोविड टीकाकरण अभियान मे अपेक्षित सुधार के निर्देश
- पोलियो अभियान में बूथ कवरेज 31.7 फीसदी बढ़ाने की कार्ययोजना तैयार
रिपोर्ट-रमेश चन्द्र गुप्ता
बहराइच 2 जनवरी। कोविड-19 वैक्सीनेशन तैयारियों की समीक्षा के दौरान डीएम ने बलहा, चित्तौरा व विशेश्वरगंज में बूथ कवरेज को बढ़ावा देने के साथ ही टीकाकरण अभियान की प्रगति अपेक्षाकृत कम होने पर ब्लाको में अपेक्षित सुधार लाये जाने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि वैक्सीनेशन हेतु कोल्डचेन की बिन्दुवार एवं लाजिस्टिकवार सभी व्यवस्थाएं गाइडलाइन के अनुसार पूर्ण कर ली गयी हैं। बैठक में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि 17 जनवरी से शुरू होने वाले पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के अन्तर्गत बूथ कवरेज 31.7 प्रतिशत को बढ़ाये जाने की कार्ययोजना तैयार की गयी है।
बैठक मे डीएम श्री कुमार ने निर्देश दिया कि बलहा, चित्तौरा व विशेश्वरगंज में बूथ कवरेज को बढ़ाया जाय साथ ऐसे ब्लाक जहाॅ पर टीकाकरण अभियान की प्रगति अपेक्षाकृत कम है, में अपेक्षित सुधार लाया जाय। श्री कुमार ने यह भी निर्देश दिया कि इकारी बच्चों के क्षेत्र में लोगों के मोबिलाईजेशन हेतु अभियान चलाया जाय ताकि सभी परिवार के लक्षित बच्चों का टीकाकरण किया जा सके।
इस दौरान सीएचओ डाॅ. राजेश मोहन श्रीवास्तव, सीओ सिटी टी.एन. दुबे, सीएमएस डाॅ. डी.के. सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ. वी.पी. वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी जी.डी. यादव, एस.एम.ओ. डब्लू.एच.ओ. डाॅ. विपिन, चिकित्सालय के प्रबन्धक रिजवान, डिप्टी डी.एच.ई.आई.ओ. बृजेश कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
- 5 जनवरी को 6 स्थानों पर माॅकड्रिल
- क्लोज सर्किट कैमरों की हुई स्थापना
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि वैक्सीनेशन कार्य को निर्बाध तरीके से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से 5 जनवरी को 6 स्थानों मेडिकल कालेज, पीएचसी सलारगंज, सीएचसी जरवल, फखरपुर एवं महसी में माॅकड्रिल (ड्राई रन) का आयोजन प्रस्तावित है। वैक्सीन की सुरक्षा हेतु प्रत्येक कोल्ड चेन रूम (वैक्सीन भण्डारण कक्ष) में जनपद एवं ब्लाक स्तर पर क्लोज सर्किट कैमरों की स्थापना कर दी गयी है एवं सम्बन्धित पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षित भी किया जा रहा है।
- कोविड-19 वैक्सीनेशन हेतु 11432 लोग चिन्हित
- 18 सत्रों में 32 बूथों पर होगा टीकाकरण
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन हेतु सरकारी एवं गैर सरकारी अस्पतालों एवं पैथालाॅजी से 11432 व्यक्तियों को चिन्हित किया गया हैं। जिनके टीकाकरण हेतु 18 सत्रों में 32 बूथों पर टीकाकरण की कार्यवाही की जाये। बैठक के दौरान यह भी जानकारी दी गयी कि बूथों पर तैनात किये जाने वाले प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी का प्रशिक्षण सम्पन्न कराया जा चुका है।