बहराईच: आक्सीजन प्लान्ट का फाउन्डेशन न बनने पर डीएम नाराज़
- सीएचसी अधीक्षक को प्रतिकूल प्रविष्टि, सीएमओ से स्पष्टीकरण तलब
- दो दिन में फाउंडेशन तैयार करने के दिये कड़े निर्देश
- पारले चीनी मिल परसेंडी द्वारा लगाया जा रहा ऑक्सीजन प्लांट
रिपोर्ट-रमेश चन्द्र गुप्ता
बहराइच: सीएचसी कैसरगंज मे ऑक्सीजन प्लांट स्थापना हेतु फाउंडेशन तैयार न कराये जाने पर डीएम डा. दिनेश चंद्र ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते सीएचसी प्रभारी को प्रतिकूल प्रविष्टि दिये जाने व सीएमओ से स्पष्टीकरण तलब किये जाने के निर्देश दिये।
सीएचसी कैसरगंज के एमसीएच विंग के निरीक्षण के दौरान पारले चीनी मिल परसेंडी द्वारा लगाये जाने वाले ऑक्सीजन प्लांट के बारे में आवश्यक जानकारी हासिल करने पर मिल के महाप्रबंधक अनिल सकूजा ने बताया कि अभी सीएचसी द्वारा फाउंडेशन तैयार नही कराया गया है। जिस पर प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारा प्लांट स्थापना में बरती गयी लापरवाही व उदासीनता पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए डीएम ने प्रतिकूल प्रविष्टि दिये जाने व मुख्य चिकित्साधिकारी से भी स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये।
डीएम ने दो दिवस में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना के लिए फाउंडेशन तैयार करने के निर्देश दिये। वही डिलीवरी प्वाइंट के निरीक्षण के दौरान नर्स मेंटर सोनी वर्मा से अब तक हुई डिलीवरी के बारे में आवश्यक जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान डीएम ने चिकित्सालय मे मौजूद लोगो से कोविड वैक्सीनेशन के बारे भी जानकारी प्राप्त करते हुए अधिक से अधिक टीका लगवाने के लिए अपील की।
इस मौके पर एसडीएम महेश कुमार कैथल, तहसीलदार शिवप्रसाद, पारले के महाप्रबंधक अनिल सकूजा, एसएचओ धनंजय सिंह, डॉ वी0के0सिंह, कारखाना प्रबन्धक अनिल यादव सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।