मुख्यमंत्री ने मृतक आश्रितों को 2 लाख रु., घायलों को 50-50 हजार रु. की आर्थिक सहायता की दिए निर्देश

रिपोर्ट-रमेश चन्द्र गुप्ता


बहराइच: जनपद बहराइच में लगातार प्रवासी सैनिकों का लौटना जारी है इस बीच थाना फखरपुर क्षेत्र के मदन कोठी के पास 3 दर्जन श्रमिको को लेकर आ रही डीसीएम ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में एक श्रमिक की मौत हो गई, जबकि 2 दर्जन घायल श्रमिकों को जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया।

प्राप्त सूचना के अनुसार मुंबई के मदनापुर से कनरीब 3 दर्जन श्रमिक एक डीसीएम ट्रक पर सवार होकर बहराइच के लिए निकले। शुक्रवार की भोर पहर फखरपुर थाना क्षेत्र के मदन कोठी के पास पहुंचने के दौरान डीसीएम ट्रक नम्बर MH-03, PV-0429 अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में श्रमिक गुलाम जिलानी (28) पुत्र शब्बीर अहमद निवासी हुसैनपुर थाना रिसिया की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 2 दर्जन से अधिक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे की सूचना पाकरर पहुंची पुलिस ने क्षेत्रीय लोगों की मदद से सभी श्रमिकों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी कैसरगंज व प्रभारी निरीक्षक फखरपुर, कोतवाली देहात, कोतवाली नगर मौके पर मौजूद है, अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है। वही इमरजेंसी वार्ड में कई दर्जन घायल श्रमिकों के पहुंचने के बाद चिकित्सक व स्टाफ उनके उपचार में जुट गए।

मुख्यमंत्री ने श्रमिक की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बहराइच में एक सड़क दुर्घटना में एक प्रवासी श्रमिक की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुँच कर पीड़ितों को हर संभव राहत प्रदान करने तथा सभी घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने मृतक के आश्रितों को 2 लाख रुपये तथा गंभीर रूप से घायल लोगो को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।