बहराईच: लापरवाह अफसर आये डीएम के निशाने पर
रिपोर्ट- रमेश चन्द्र गुप्ता
बहराइच : विभागीय योजनाओ के क्रियान्वयन मे लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति न होने पर नाराज डीएम शम्भु कुमार के कोपभाजन का कई अधिकारी शिकार बन गये। डीएम ने प्रगति की स्थिति संतोषजनक न पाये जाने पर कई अधिकारियो को नोटिस जारी किया तो कई अधिकारियो का वेतन बाधित करने के निर्देश दिये। वही बैठक मे नदारद अधि. अभि. राजकीय निर्माण निगम, पैक्सपेड तथा प्रधानाचार्य आईटीआई से स्पष्टीकरण तलब किया।
डीएम ने विकास कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक में सीएमओ को निर्देश दिये कि निरीक्षण के दौरान पायी गयी कमियों के निराकरण से सम्बन्धित आख्या उपलब्ध कराये। उन्होने आयुष्मान भारत योजना की धीमी प्रगति पर सीएमओ को नोटिस तथा डीएचआईओ व योजना के जिला समन्वयक का वेतन बाधित करने के साथ-साथ सीएमओ को योजना के प्रगति की डे-बाई-डे समीक्षा करने का निर्देश दिया।
दस्तक अभियान व परिवार नियोजन कार्यक्रम की प्रगति असंतोषजनक पाये जाने पर डीसीपीएम को नोटिस जारी की। वही राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में भी प्रगति की स्थिति संतोषजनक न पाये जाने पर कार्यक्रम प्रभारी का वेतन बाधित करने के निर्देश दिये गये।
बैठक मे सीडीओ कविता मीना, सीएमओ डा. सुरेश सिंह, डीडीओ राजेश मिश्रा, उपायुक्त स्वतः रोजगार सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, उप निदेशक कृषि डा. आर.के. सिंह, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, डीआईओएस राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, बीएसए दिनेश कुमार यादव, डीपीआरओ उमाकान्त पाण्डेय, डीपीओ जी. डी. यादव, जिला अर्थ एवं सख्या अधिकारी अर्चना सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।