कोरोना हब बनने लगा बहराईच, 10 प्रवासी श्रमिकों की रिपोर्ट पॉज़िटिव
अबतक 58 हुई संक्रमितों की संख्या, एक दर्जन चिकित्सा स्टाफ क्वारन्टाइन, पुलिस व ग्रामीणो की छंटनी शुरू
रिपोर्ट-रमेश चन्द्र गुप्ता
बहराइच: बहराइच में लौट रहे प्रवासी श्रमिको के कोरोना संक्रमित मिलने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। सोमवार को एक बार फिर प्रवासी श्रमिको में 10 की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद जिले में कोरोना ग्राफ हाफ सेन्चुरी को क्रास कर 58 तक जा पंहुचा। इन संक्रमितो मे तीन दिन पूर्व सड़क हादसे में घायल 5 प्रवासी मजदूरो के शामिल होने के बाद स्वास्थ्य महकमे में तहलका मच गया।
फखरपुर थाना क्षेत्र के मदन कोठी के पास 15 मई को हुई सड़क दुर्घटना में घायल प्रवासियो को डीसीएम से बाहर निकालने वाले ग्रामीणो व पुलिस कर्मियो मे कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया। मजदूरो के उपचार के दौरान लापरवाही बरतने वाले स्वास्थ्य महकमे ने आनन-फानन में उस दिन ड्यूटीरत 5 चिकित्सको व आधा दर्जन स्वास्थ्य कर्मियों को क्वारन्टाइन कर दिया। जबकि जिला प्रशासन द्वारा फखरपुर थाने के पुलिस स्टाफ व ग्रामीणो को चिन्हित करने की प्रक्रिया जारी है।
जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के लिये पहले से ही चिन्ता का सबब बने गैर प्रान्त से प्रतिदिन लौट रहे हजारो की संख्या में प्रवासी कामगारो मे अधिकतर संदिग्धो की रिपोर्ट पाजिटिव आना नित नई परेशानी खड़ा कर रहा हैै। जिले मे बढ़ते मरीजो की संख्या के साथ ही हाॅटस्पाॅट/कन्टेनमेन्ट जोन मे भी इजाफा हो रहा है। वहीं चित्तौरा के एल-1 फेसिलिटी से लैस कोविड अस्पताल में अधिक मरीजो के पहुचने से चिकित्सको व स्वास्थ्य कर्मियो के लिये समस्या खड़ी हो रही है।
गौर करने वाली बात है कि केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार की गाइड लाइन के बावजूद हादसे के बाद राहत हेतु पहंुची फखरपुर थाने की पुलिस टीम ने कोरोना संक्रमण को लेकर कोई विशेष एहतियात नही बरती। दूसरी ओर मरीजो के मेडिकल कालेज पहंुचने के बाद जहां मरीज घंटो फर्श पर पड़े दर्द से कराहते रहे थे। वहीं घायलो का उपचार करने वाले चिकित्सक व स्टाफ ने बिना पीपीई किट व अन्य सुरक्षा उपकरणो के ही घायलो का उपचार किया। ऐसे मे लाजमी है कि कोरोना संक्रमण जिले मे तेजी से पांव पसार सकता है।
इतना ही नही यहां गौरतलब है कि डीसीएम में सवार करीब 65 प्रवासियो में से घायल 32 श्रमिक मेडिकल कालेज में भर्ती थे, जिनका उपचार व कोरोना जांच हुई है। परन्तु संक्रमित घायलो के सम्पर्क मे आने के कारण डीसीएम पर सवार करीब तीन दर्जन अन्य प्रवासी श्रमिको में भी कोरोना का खतरा पैदा हो गया है। सूत्रो के अनुसार आने वाला सप्ताह जिले के लिये संकटो भरा हो सकता है क्योकि लगातार मिल रहे संक्रमित व फैल रहा संक्रमण जिले को पूर्ण लाकडाउन की ओर ले जा सकता है।
1596 निगेटिव व 58 मिले पाजिटिव
मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एस0के0 सिंह ने बताया कि सोमवार की देर शाम तक प्राप्त जांच रिपोर्ट में 10 मरीजो में कोरोना की पुष्टि हुई है। जिले मे कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 58 हो गयी है। जबकि 1 मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आने के पश्चात उसे एल-1 सी.एच.सी. चित्तौरा से डिस्चार्ज कर दिया गया है। कुल डिस्चार्ज 19 मरीजों के साथ कोविड-19 से संक्रमित 39 केस एक्टिव हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक भेजे गये 1724 सैम्पलो में 1596 की रिपोर्ट निगेटिव, 58 की रिपोर्ट पाजिटिव प्राप्त हुई है, जबकि 70 रिपोर्ट अभी आना बाकी है।