बहराईच: 1.20 करोड़ की चरस के साथ एक नेपाली गिरफ्तार
- एसएसबी 59वी वाहिनी व एनसीबी लखनऊ की संयुक्त कार्यवाही
- गुप्त सूचना के आधार पर बलाईगांव मे लगाया गया नाका
रिपोर्ट-रमेश चन्द्र गुप्ता
बहराइच। एसएसबी 59वी वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट शैलेश कुमार के दिशा-निर्देशों पर सीमा चौकी बलाईगांव के जवानो व नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो लखनऊ की संयुक्त टीम ने एक नेपाली चरस तस्कर को दबोचकर सवा करोड़ कीमत की 4 किलो चरस बरामद की।
प्राप्त सूचना के अनुसार एसएसबी की 59वी वाहिनी को सूत्रों के हवाले से खबर मिली थी कि एक व्यक्ति नेपाल से भारत आने वाला है जिसके पास नशीले पदार्थ होने की संभावना है और वह भारत में किसी को देने वाला है। गुप्त सूचना के बाद समवाय प्रभारी बलाईगांव के जवानो व नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो लखनऊ टीम द्वारा संयुक्त नाका लगाया गया।
सीमा चौकी बलाईगांव में एक व्यक्ति नेपाल की तरफ से आते दिखाई दिया, जिसे पकड़कर टीम द्वारा उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 4 किलो हशीश (चरस) बरामद हुई। पकड़े गये युवक की पहचान हरिजन बुधा (25) पुत्र धन सिंह बुधा निवासी जिला हुमला, राष्ट्र नेपाल के रूप मे हुई। बरामद चरस की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में 1.20 करोड़ रुपये आंकी गई है।
अभियान में सीमा चौकी प्रभारी निरीक्षक सामान्य अभिषेक त्रिपाठी, आशीष उपाध्याय, नवीन सिंह धामी व अन्य कार्मिकों ने इस ऑपरेशन में भाग लिया और नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो की तरफ से सुरेन्द्र कुमार व उनकी टीम शामिल थी। टीम द्वारा सभी कानूनी कार्यवाही पूर्ण करने के उपरांत पकड़े गये व्यक्ति को नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो के हवाले कर दिया गया है।