बहराईच: पिता के इलाज के बहाने युवक से ठगे 50 हज़ार रूपये
- बैंक से रूपये निकाल कर बाहर आये युवक को बनाया शिकार
- बीमार बाप के इलाज का झांसा देकर थमाई जलती अगरबत्ती
- पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की मामले की जांच-पड़ताल
रिपोर्ट-रमेश चन्द्र गुप्ता
बहराइच: नगर क्षेत्र के चौक बाजार स्थित सैन्ट्रल बैंक के पास दो शातिर ठगो ने पिता के इलाज के बहाने एक युवक को झांसा देकर 50 हजार रूपये ठगे और फरार हो गये।
प्राप्त सूचना के अनुसार बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे नगर क्षेत्र के मोहल्ला काजीपुरा निवासी नवाजिश ने चैक बाजार स्थित सेन्ट्रल बैंक से 50 हजार रूपये की रकम निकाल कर जैसे ही बाहर आया तो उसे दो लोगो ने रोककर कहा कि वह अजमेर शरीफ के मौलवी है और झाड़-फूंक कर लोगो का इलाज करते है। ठगो ने युवक से कहा कि उसके घर का कोई सदस्य गंभीर रूप से बीमार है। जिस पर युवक ने ठगो की बातो मे आकर बताया कि उसके पिता की हालत गंभीर है।
जिस पर ठगो ने युवक को अगरबत्ती लाने को कहा। युवक जैसे ही पड़ोस की दुकान से अगरबत्ती लेकर पहुंचा तो दोनो ठगो ने युवक को बातो मे उलझाकर नोट भरा बैग ले लिया और अगरबत्ती जलाकर युवक को देकर कहा कि कुछ कदम आगे चलो और पीछे मुड़कर मत देखना। ठगो की बातो मे आकर युवक कुछ दूर तक चला और पीछे मुड़कर देखा तो दोनो ठग रूपयो भरा बैग लेकर फरार हो गये थे। इस मामले मे पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज छानबीन शुरू की।