भड़ुआ, कटुवा, आतंकवादी, मुल्ला: भाजपा सांसद ने संसद में बसपा सांसद को ऐसे पुकारा
दिल्ली:
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ सांसद रमेश बिधूड़ी ने बीएसपी सांसद दानिश अली के खिलाफ असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल किया है. बिधूड़ी ने कहा, ‘ओए…, ओए उग्रवादी, ओ उग्रवादी, बीच में मत बोलो, वह आतंकवादी है, वह मुल्ला है, मैं उसे बाहर देख लूंगा।’
लोकसभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्ष वर्धन जिस तरह से उनके बिगड़े बोल सुनकर मुस्कुराए, उसे विपक्षी दलों ने काफी गंभीरता से लिया है। बीजेपी नेता के विवादित बयान पर आम आदमी पार्टी ने हमला बोला है. चंद्रयान-3 की सफलता पर बहस के दौरान रमेश बिधूड़ी ने आपत्तिजनक और असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल किया. हालांकि, इस विवादित बयान पर बीजेपी समर्थकों ने चुप्पी साध रखी है. राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने बिधूड़ी के भाषण का एक हिस्सा शेयर करते हुए लिखा कि अब कोई शर्म नहीं बची है.
वहीं, तृणमूल कांग्रेस सांसद लोकसभा (कृष्णानगर) ने ट्विटर लुक्स पर बीजेपी नेता की निंदा की. इस मानसिकता ने भारतीय मुसलमानों को अपनी ही धरती पर इस तरह भय के माहौल में जीने को मजबूर कर दिया है कि वे सब कुछ हंसते-हंसते सहन कर लेते हैं। उन्होंने आगे लिखा, क्षमा करें, लेकिन मैं इसके लिए कॉल कर रहा हूं। माँ काली ने मेरी रीढ़ पकड़ रखी है.
आपको बता दें कि रमेश बिधूड़ी लोकसभा में दक्षिणी दिल्ली का प्रतिनिधित्व करते हैं और वर्तमान में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस समिति के अध्यक्ष हैं। जबकि दानिश अली उत्तर प्रदेश के अमरोहा से बीएसपी का प्रतिनिधित्व करते हैं.