बैडमिंटन: सात्विक-शेट्टी की जोड़ी ने रचा इतिहास
जकार्ता:
सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने रविवार को इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। दुनिया में छठे नंबर की भारतीय जोड़ी ने फाइनल में हारून चिया और वूई यिक सोह की मलेशियाई जोड़ी को सीधे गेमों में 21-17, 21-18 से हराकर सुपर 1000 लेवल टूर्नामेंट जीतने वाली पहली भारतीय जोड़ी बन गई।
बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के विजेता और एशियाई चैंपियन भारतीय जोड़ी ने कड़े मुकाबले वाले मैच को जीतने में 43 मिनट का समय लिया। सात्विक ने मैच के बाद कहा, ‘हमने इस इवेंट के लिए काफी अच्छी तैयारी की थी। हमें पता था कि दर्शक हमारा साथ देंगे। उन्होंने पूरे हफ्ते हमारा साथ दिया। यह हमारे लिए एक अद्भुत सप्ताह रहा है। हमने आज अद्भुत बैडमिंटन खेला। उनके खिलाफ हमारा हेड-टू-हेड रिकॉर्ड अच्छा नहीं था, इसलिए हम एक बार में एक अंक जीतने पर ध्यान दे रहे थे। दोनों जोड़ियों के बीच यह 11वां मैच था और भारतीय जोड़ी की यह पहली जीत है।
मैच का पहला गेम दोनों जोड़ियों के बीच बराबरी का रहा। सात्विक और चिराग ने गेम में 11-9 की बढ़त लेने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और पहला गेम 21-17 से जीत लिया. भारतीय जोड़ी ने थी चिया और सोह को दूसरे गेम में आसानी से अंक नहीं बटोरने दिया। एक समय स्कोर 6-6 से बराबरी पर था, लेकिन इसके बाद भारतीय जोड़ी ने शानदार खेल दिखाते हुए 18-11 की बढ़त बना ली।
मलेशियाई जोड़ी ने हार नहीं मानी और नौ अंकों के इस अंतर को घटाकर दो अंक (18-20) कर दिया। इसके बाद चिराग और सात्विक ने मैच प्वाइंट भुनाकर इस जोड़ी के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज की। सात्विक और चिराग यह खिताब जीतने वाली पहली भारतीय जोड़ी हैं। साइना नेहवाल (2010, 2012) और किदांबी श्रीकांत (2017) ने इससे पहले जकार्ता में एकल खिताब जीता है।