लखनऊ:
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री और निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद ने प्रयागराज के निषादराज किले में बनी मस्जिद को अवैध बताते हुए इसे गिराने की मांग की है, ऐसा न किये जाने पर खुद ही मस्जिद को तोड़कर गंगा में बहाने की बात कह रहे हैं.

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक मत्स्य मंत्री संजय निषाद ने सोमवार को बलिया में आयोजित एक कार्यक्रम में सार्वजनिक तौर पर विवादित बयान देते हुए कहा कि इंदिरा गांधी जब प्रधानमंत्री थीं तो उन्होंने निषादराज किले की खुदाई कराई थी और उस समय किले में कोई मस्जिद नहीं थी। इसका साफ अर्थ है कि इंदिरा शासन के बाद प्रयागराज के निषाद किले में गुप्त रूप से एक मस्जिद का निर्माण किया गया था और वह मस्जिद पूरी तरह से अवैध कब्जा है। निषाद किला हिंदुओं और निषाद समाज की आस्था का केंद्र है और हम इसके साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे।

उन्होंने कहा, ‘हमारे समाज के पूज्य देवता निषादराज की जयंती पर हर साल लाखों लोग निषादराज किले में इकट्ठा होते हैं. वे मस्जिद को देखते हैं और बड़ी नाराजगी के साथ लौटते हैं। मैं इसे कब तक रोकूंगा? मैं प्रशासन को साफ-साफ बताना चाहता हूं कि अगर इस बार की निषादराज जयंती तक उस अवैध मस्जिद का अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो हमारे समाज के आक्रोशित लोग उसे गंगा में बहा देंगे और मैं उनके साथ खड़ा रहूंगा.