अडानी ग्रुप के लिए डाउ जोंस से भी आयी बुरी खबर
भारतीय अरबपति गौतम अडानी के लिए इन दिनों चारों तरफ से बुरी ख़बरें ही आ रही हैं. पिछले कुछ दिनों में उनकी कंपनियों के शेयरों की इतनी पिटाई हुए और जो अभी भी जारी है उसकी वजह से वो दुनिया शीर्ष धनी उद्योगपतियों की लिस्ट की टॉप 20 से भी बाहर हो चुके हैं. अब अमेरिका के डाउ जोंस सस्टेनिबिलिटी इंडेक्स से अडानी एंटरप्राइजेज को बाहर करने की तैयारी हो गई है.
डाउ जोंस सस्टेनिबिलिटी इंडेक्स से Adani Enterprises को बाहर करने का फैसला कंपनी के शेयरों में लगातार आ रही भारी गिरावट के चलते लिया गया है. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में अडानी ग्रुप को लेकर स्टॉक हेरफेर-अकाउंटिंग फ्रॉड समेत कई तरह के दावे किए गए हैं. इन तमाम आरोपों को लेकर इंडेक्स ने मीडिया स्टेकहोल्डर एनालिसिस के बाद कार्रवाई करते हुए अडानी की कंपनी को हटाने का फैसला लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, 7 फरवरी को इसे डाउ जोंस से हटा दिया जाएगा.
Dow Jones Index के अडानी एंटरप्राइजेज को बाहर निकालने के फैसले की खबर का सीधा असर कंपनी के शेयरों पर दिखाई दिया है. शेयर बाजार में दिन का कारोबार शुरू होते ही इनमें जोरदार गिरावट आई और और अडानी इंटरप्राइजेज का शेयर 35 फीसदी तक टूट गया. हालाँकि खबर लिखे जाने तक इसमें काफी रिकवरी भी आ चुकी है फिर भी शेयर 18 फीसद नीचे ट्रेड कर रहा है.