कराची:
पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मैच में 5 विकेट के नुकसान पर 317 रन बनाए। पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम 161 और आगा सलमान 3 रन बनाकर नाबाद हैं। नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

पाकिस्तान टीम की शुरआत बहुत खराब रही, अब्दुल्ला शफीक और शान मसूद 19 के कुल योग पर पवेलियन लौट गए. अब्दुल्ला शफीक ने 7 रन और शान मसूद ने सिर्फ 3 रन बनाए। दोनों खिलाड़ियों को क्रमश: एजाज पटेल और माइकल ब्रेसवेल ने स्टंप आउटकराया। इमामुल हक भी 48 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए. सऊद शकील ने सावधानी से बल्लेबाजी की, लेकिन लंच ब्रेक से कुछ मिनट पहले कीवी कप्तान टिम साउदी की गेंद पर आउट हो गए। जब चौथा विकेट गिरा तो पाक टीम का स्कोर 110 रन था.इसमें करीब चार साल बाद टीम में वापसी करने वाले पूर्व कप्तान सरफराज अहमद क्रीज पर आए और अपने कप्तान का साथ दिया.

दोनों ने मिलकर 196 रनों की साझेदारी की और एक बार फिर पाकिस्तान की स्थिति मजबूत कर दी। पूर्व कप्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना अर्धशतक पूरा किया, उन्होंने 84 गेंदों में 7 चौकों की मदद से अर्धशतक बनाया। यह उनके करियर का 19वां अर्धशतक था। दूसरी ओर, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना 9वां शतक लगाया। बाबर आजम ने 161 गेंद में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से शतक जड़ा.सरफराज अहमद दिन का खेल खत्म होने से पहले 86 रन की शानदार पारी खेलकर एजाज पटेल की गेंद पर कैच आउट हुए.