पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत का विश्लेषण करते हुए अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की तारीफ की है।

शाहिद अफरीदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि ‘फखर की सुपर पारी ने जीत की नींव रखी और इमाम-उल-हक ने भी अच्छा योगदान दिया जबकि बाबर आजम और रिजवान ने दिखाया कि वे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज क्यों हैं.’ शाहिद अफरीदी ने अपने संदेश में तेज गेंदबाज नसीम शाह की भी तारीफ की।

बूम बूम अफरीदी ने लिखा कि नसीम शाह का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा, उन्होंने ऐसी पिचों पर बिल्कुल वैसी ही गेंदबाजी की जैसी तेज गेंदबाजों को करनी चाहिए. याद रहे कि कल पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए 289 रनों के लक्ष्य को पाकिस्तान की टीम ने 49वें ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. पाकिस्तान टीम ने 5 मैचों की सीरीज में बढ़त बना ली है जबकि दूसरा मैच कल रावलपिंडी में होना है। गौरतलब है कि इससे पहले 5 टी20 मैचों की सीरीज 2-2 से बराबरी पर थी.