बाबर ने एक और मामले में विराट को पीछे छोड़ा
अदनान
पाकिस्तान के विराट कोहली कहे जाने वाले बाबर आज़म की निगाहें विराट के बनाये अनगिनत रेकॉर्डों पर हैं जिनमें से कई रिकॉर्ड वह ध्वस्त कर चुके हैं. ऐसा ही एक रिकॉर्ड उन्होंने कल अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ मैच में भी ध्वस्त किया.
बाबर आज़म ने बतौर कप्तान टी 20 इंटरनेशनल में कल अपने एक हज़ार रन पूरे कर लिए और यह कारनामा उन्होंने 26 मैचों में कर दिखाया, इससे पहले यह रिकॉर्ड विराट के नाम दर्ज था जिन्होंने 30 पारियों में एक हज़ार रन बनाये थे. साउथ अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस (31), ऑस्ट्रेलियाई एरॉन फिंच (32) और कीवी कप्तान केन विलियमसन (36) इस मामले में टॉप-5 में शामिल हैं.
बाबर आजम ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में बतौर कप्तान 13वीं बार 50 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेली. इस मामले में उन्होंने विराट कोहली की बराबरी कर ली. विराट ने भी बतौर कप्तान टी20 इंटरनेशनल में अबतक 13 अर्धशतक लगाए हैं.
कल मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबर आजम ने कहा, ‘हमने गेंद के साथ अच्छी शुरुआत की और प्लान के अनुरूप बहुत सारे विकेट भी हासिल किए. हो सकता है कि अंत में हमने 10-15 रन अधिक दे दिए. बल्ले के साथ हम पावरप्ले का उतना लाभ नहीं उठा सके, जैसा हम चाहते थे. अंत में मलिक और आसिफ अली के रहते हमें पता था कि वे गेम फिनिश कर सकते हैं.’
पाकिस्तान की जीत में आसिफ अली ने भी फिनिशर का रोल अदा किया. आसिफ ने सात गेंदों पर 25 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें चार छक्के शामिल रहे. अब पाकिस्तान अपने आखिरी दो मुकाबलों में नामीबिया और स्कॉटलैंड का मुकाबला करेगी.
बाबर ने बताया, ‘वह (आसिफ अली) इसके लिए जाने जाते हैं. मुझे टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले से ही विश्वास था कि वह जरूरत पड़ने पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे. हमने गेंद के साथ अपने प्लान को अच्छी तरह तैयार किया था. स्पिनर्स को ट्रैक से कुछ मदद मिल रही थी. अफगानिस्तान के पास भी अच्छे गेंदबाज हैं और मैं इसे जितना हो सके उतना डीप ले जाने की कोशिश कर रहा था. दुर्भाग्य से मैं चीजों को खत्म नहीं कर सका, लेकिन इसका श्रेय आसिफ अली को जाता है.’