बाबर ने टपकाये दो आसान कैच, श्रीलंका मज़बूत पोजीशन में
कोलंबो:
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज के दुसरे मैच के पहले दिन श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट खोकर 315 रन बनाए. श्रीलंका का स्कोर इससे ख़राब हो सकता था लेकिन पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आज़म द्वारा दो आसान से कैच टपकाने के कारण श्रीलंका मज़बूत पोजीशन में है.
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की गिनती दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में होती है. लेकिन 27 साल के इस बल्लेबाज ने फील्डिंग में ऐसी गलतियां की, जो इस टेस्ट मैच में पाकिस्तान को भारी पड़ सकती थीं.बाबर आजम ने श्रीलंका की पारी के 52वें ओवर में एंजेलो मैथ्यूज़ का कैच टपका दिया, जब स्पिनर नौमान अली की बॉल पर एक्स्ट्रा कवर में खड़े बाबर से गलती हो गई. इसके अलावा 82वें ओवर में जब बाबर आजम स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे, तब उन्होंने निरोशन डिकवेला का कैच टपका दिया.
इस पारी में एंजेलो मैथ्यूज़ ने 42 रन बनाए और निरोसन डिकवेला भी अभी 42 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा कि डिकवेला का कैच टपकाना पाकिस्तानी टीम के लिए भारी पड़ सकता है, क्योंकि वह शानदार फॉर्म में चल रहे हैं.श्रीलंका की तरफ से दिनेश चांडीमल ने 80, ओशादा फर्नांडो ने 50, दिनेश करुणारत्ने ने 40 रनों की पारी खेली है.