बाबर ने तोड़ा विराट का रिकॉर्ड, टी20 क्रिकेट में पूरे किये सबसे तेज़ 2 हजार रन
हरारे: पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच हरारे के मैदान पर खेला जा रहा है। जहां पर पहले मैच में हार के बाद जिम्बाब्वे की टीम ने जबरदस्त तरीके से वापसी की और पाकिस्तान की टीम को महज 99 रन पर ऑल आउट कर पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ कोई टी20 मैच जीतने का काम किया। इसके बाद पाकिस्तान की टीम ने आखिरी मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 3 विकेट खोकर 165 रन बनाने का काम किया।
पाकिस्तान के लिये सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (91) ने शर्जील खान (18) के साथ पारी का आगाज किया लेकिन 35 रन के स्कोर पर शर्जील वापस पवेलियन लौटे। हालांकि यहां से कप्तान बाबर आजम (52) ने रिजवान के साथ दूसरे विकेट के लिये शतकीय साझेदारी की और 124 रन जोड़ने का काम किया।
इस दौरान जहां मोहम्मद रिजवान ने 60 गेंद में 5 चौके 3 छक्कों की मदद से नाबाद 91 रनों की पारी खेली तो वहीं पर कप्तान बाबर आजम ने 46 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 52 रन बनाने का काम किया। बाबर आजम ने अपने अंतर्राष्ट्रीय टी20 करियर का 18वां अर्धशतक पूरा किया और इसके साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का काम किया।
बाबर आजम ने अपनी इस पारी के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में 2 हजार रन पूरे करने का कारनामा किया और अब वो 2035 रन बना चुके हैं। इसके साथ ही बाबर आजम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 2 हजार टी20 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गये हैं। उन्होंने इस मामले में भारतीय कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच का रिकॉर्ड तोड़ने का काम किया है।
बाबर आजम ने अपने 2000 रन पूरा करने के लिये 52 पारियों का सहारा लिया और सबसे तेज 2 हजार रन बनाने के मामले में टॉप पर पहुंच गये हैं। अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था जिन्होंने 56 पारियों में यह कारनामा किया था और अब वो इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गये हैं। वहीं एरॉन फिंच ने 62 पारियों में यह कारनामा किया था और इस लिस्ट में अब तीसरे पायदान पर पहुंच गये हैं।