बाबर लगातार दूसरे साल ODI क्रिकेटर ऑफ द ईयर बने
स्पोर्ट्स डेस्क
पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम का जलवा कायम है. बाबर आजम को आईसीसी ने साल 2022 के लिए ODI क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुन लिया है. यह लगातार दूसरा साल है जब बाबर ने वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीता है.
बाबर आजम ने शाइ होप (वेस्टइंडीज), सिकंदर रजा (जिम्बाब्वे) और एडम जाम्पा (ऑस्ट्रेलिया) को पीछे छोड़ा. यह जानकर आश्चर्य हो सकता है कि बाबर ने 2022 में केवल नौ वनडे इंटरनेशनल मैच खेले, लेकिन 28 साल के बाबर ने इन नौ मुकाबलों के दौरान जबरदस्त खेल दिखाया और क्योंकि उन्होंने तीन शतक और पांच अर्धशतक जड़े और केवल एक मौके पर वह बल्ले से असफल रहे.
बाबर ने इन नौ मैचों में 84.87 की औसत से 679 रन बनाए. देखा जाए तो पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने साल 2022 में जो नौ वनडे इंटरनेशनल मुकाबलों में पाकिस्तान की कप्तानी की उसमें टीम को केवल एक में हार मिली थी. पिछले साल 50 ओवर के क्रिकेट में पाकिस्तान की एकमात्र हार लाहौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई थी.
बाबर आजम ने साल 2022 में वनडे में कुछ शानदार पारियां खेलीं, लेकिन मार्च में लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में उनकी पारी को कौन भूल सकता है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उस मैच में बाबर ने 114 रन बनाकर अपनी टीम को जीत के द्वार तक पहुंचाया था. बाबर की उस तूफानी पारी का ही कमाल था कि पाकिस्तानी टीम उस मैच में 349 रनों के बड़े स्कोर को छह गेंद बाकी रहते हासिल कर पाई.
उधर बेन स्टोक्स को आईसीसी की ओर से टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 चुना गया है. इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने पिछले साल टेस्ट मैचों में 36.25 की औसत से 870 रन बनाए थे. साथ ही उन्होंने गेंदबाजी में भी अमूल्य योगदान देते हुए 31.19 की औसत से 26 विकेट अपने नाम किए.