टी20 आई में सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले कप्तान बने बाबर
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में बाबर ने एक बार फिर बल्ले से कहर बरपाया और शानदार सेंचुरी ठोक डाली। बाबर अंत तक डटे रहे और नाबाद सेंचुरी ठोक मैदान से लौटे। उन्होंने 58 गेंदों में 11 चौके-3 छक्के ठोक 174.14 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 101 रन जड़े। उन्होंने लास्ट बॉल पर चौका ठोक अपनी सेंचुरी जमाई। ये बाबर के टी-20 इंटरनेशनल करियर की तीसरी सेंचुरी रही।
इसी के साथ उन्होंने अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज किया। बाबर तीन शतक जड़ने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। उन्होंने ये तीन शतक पिछले तीन सालों में जड़े हैं। वह 2021, 2022 और अब 2023 में T20i सेंचुरी जड़ चुके हैं। इसी के साथ बाबर T20i में सबसे ज्यादा सेंचुरी जड़ने के मामले में बाबर आज़म ने भारत सूर्यकुमार यादव, न्यूज़ीलैण्ड के कॉलिन मुनरो, चेक रिपब्लिक के एस डाविजी और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल की बराबरी कर ली है। T20i में सबसे ज्यादा सेंचुरी जड़ने का रिकॉर्ड भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा के नाम दर्ज है। रोहित शर्मा के नाम सेंचुरी है.
बाबर की धमाकेदार बल्लेबाजी देख पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी ने ट्वीट कर कहा- वाह जी वाह। सेठी का ट्वीट चर्चा का विषय बन गया है क्योंकि उन्होंने इस सीरीज से पहले बयान देकर कहा था कि बाबर की कप्तानी उनकी बल्लेबाजी और मैच प्रदर्शन पर निर्भर करेगी।