दो साल बाद ख़त्म हुआ बाबर आज़म के शतक का सूखा
स्पोर्ट्स डेस्क
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कराची टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अपने करियर का छठा शतक पूरा किया, यह शतक उन्होंने दो साल और बीस परियों के बाद बनाया।
नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में पाकिस्तान की टीम पहाड़ जैसे 506 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही है जहां पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम और उनके साथी अब्दुल्ला शफीक टीम के लिए उम्मीद बने हुए हैं.
बाबर आजम ने आखिरी बार बांग्लादेश के खिलाफ फरवरी 2020 में पिंडी क्रिकेट स्टेडियम में शतक बनाया था। बाबर आज़म ने इससे पहले खेली गयी 20 पारियों में छह बार अर्धशतक लगाए है लेकिन उन्हें शतक में बदलने में नाकाम रहे।