बाबर आज़म को कमज़ोर किया जा रहा, मिस्बाहुल हक़ का बड़ा आरोप
स्पोर्ट्स डेस्क
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और पूर्व हेड कोच और मुख्य चयनकर्ता मिस्बाह उल हक ने कहा है कि ऐसा लगता है कि बाबर आजम को कमजोर किया जा रहा है, जो कि नहीं होना चाहिए. लाहौर कलंदर्स हाई परफॉर्मेंस सेंटर के दौरे पर मीडिया से बात करते हुए मिस्बाह उल हक ने कहा कि हर कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस और उसमें पूछे जा रहे सवालों को देख रहा है.
उन्होंने कहा कि अगर कोई फैसला लेना है तो सभी को एक साथ बैठकर करना चाहिए। खिलाड़ी, चयन समिति और बोर्ड बैठकर आराम से फैसला लेते हैं। स्थिति का आकलन करें, अगर आपको लगता है कि बदलाव करने की जरूरत है, तो उन्हें करें। मिस्बाह उल हक ने कहा कि अगर आप किसी और वजह से किसी पर दबाव बनाते हैं और फिर पूरी टीम परेशान हो जाती है तो ऐसा नहीं होना चाहिए.
मिस्बाह उल हक ने कहा कि पाकिस्तान को क्रिकेट की बेहतरी के लिए मिलकर फैसले लेने चाहिए, क्रिकेट मेरे खून में है इसलिए मैं खेल के प्रति जागरूक हूं, मैं जहां भी होता हूं क्रिकेट देखता हूं, मुझे पता है कि क्या हो रहा है. पूर्व कप्तान ने कहा कि हाल में प्रयोग करके पाकिस्तान क्रिकेट टीम को नुकसान हुआ है, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में प्रदर्शन सबके सामने है. मिस्बाह उल हक ने कहा कि टेस्ट टीम को बहुत मुश्किल बनाया जाता है, आपने उसमें बदलाव किए हैं, टेस्ट टीम का विकास आसान नहीं है.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को टेस्ट मैच कम मिलते हैं, अगर वे चार, चार बदलाव करते हैं तो इससे बल्लेबाजी और गेंदबाजी पूरी तरह से बदल जाएगी. मिस्बाह उल हक ने कहा कि हम टेस्ट में पटरी से उतरे, बदलाव से नतीजे हासिल नहीं किए जा सकते. उन्होंने सफेद गेंद के क्रिकेट के बारे में बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान की टीम सफेद गेंद के क्रिकेट में बेशक ताकतवर है, सफेद गेंद के क्रिकेट में पाकिस्तान के गेंदबाज और बल्लेबाज पहले पायदान पर होते हैं.
उन्होंने प्रत्येक प्रारूप के लिए अलग-अलग कप्तानों के प्रस्तावों से असहमति जताई और कहा कि अलग-अलग कप्तान होने से आप चीजों को बहुत हिला देंगे, हमारे साथ अलग-अलग कप्तान होने से प्रतियोगिता शुरू हो जाती है। मिस्बाह उल हक ने कहा कि अलग कप्तान होने से राजनीतिक माहौल बनता है, चीजें आसान नहीं होती हैं.