इंटरनेशनल क्रिकेट में बाबर आज़म के 12 हज़ार रन पूरे
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 12 हजार रन पूरे कर लिए हैं। बाबर आजम ने तीनों फॉर्मेट में कुल 277 पारियों में 12 हजार रन का माइलस्टोन पार किया।
पाकिस्तानी बल्लेबाज ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में 3485 रन और टेस्ट क्रिकेट में 3696 रन बनाए हैं जबकि वनडे क्रिकेट में 4800 से अधिक रन बनाए हैं। बाबर आज़म 12,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने वाले सबसे तेज पाकिस्तानी और दूसरे सबसे तेज एशियाई बल्लेबाज हैं। बाबर आजम इस माइलस्टोन को पार करने वाले दुनिया के छठे सबसे तेज खिलाड़ी भी हैं।
बाबर आजम 12,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले आठवें पाकिस्तानी हैं। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि पाकिस्तान के सर्वोच्च अंतरराष्ट्रीय रन स्कोरर इंजमाम-उल-हक हैं, जिन्होंने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में कुल 20,541 रन बनाए। उनके अलावा यूनिस खान ने 17 हजार 790 रन, मुहम्मद यूसुफ ने 17 हजार 134 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए। जावेद मियांदाद ने 16 हजार 213 रन, सलीम मलिक ने 12 हजार 938 रन, सईद अनवर ने 12 हजार 876 रन और मुहम्मद हफीज ने 12 हजार 780 रन बनाए।