शर्मनाक हार के लिए बाबर आजम ने ख़राब फील्डिंग को बताया ज़िम्मेदार
बर्मिंघम: इंग्लैंड के सामने मंगलवार को तीसरे व अंतिम वनडे में पाकिस्तान की एक नहीं चली। कप्तान बाबर आजम (158) की वर्ल्ड रिकॉर्ड पारी भी पाकिस्तान को जीत नहीं दिला पाई। बर्मिंघम में पहले बल्लेबाजी के आमंत्रण को स्वीकार करने वाली पाकिस्तान ने पिछले दो वनडे से बेहतर प्रदर्शन किया और 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 331 रन बनाए। फिर मेहमान टीम के गेंदबाज बड़े लक्ष्य की रक्षा नहीं कर सके और इंग्लैंड ने दो ओवर पहले ही सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
पाकिस्तान को इसी के साथ मौजूदा सीरीज में 0-3 का क्लीन स्वीप झेलना पड़ा। तीसरे व अंतिम वनडे में हारने के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के पास ज्यादा कुछ कहने को नहीं था। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उनके मुंह पर ताला लगा हो। बहुत ही कम शब्दों में बाबर आजम ने अपनी टीम की गलती का खुलासा किया। उन्होंने कहा, ‘हमने अच्छी शुरूआत की, लेकिन फील्डिंग में हम काफी धीमे रहे।’
बाबर आजम ने आगे कहा, ‘हमारे पास मैच जीतने का मौका था, लेकिन खराब फील्डिंग के कारण हमारे हाथ से मौका फिसल गया। हम अपनी गलतियों से सबक लेंगे और उम्मीद करते हैं कि इसे आगे नहीं दोहराएं।’ पाकिस्तान के कप्तान ने बस इतना ही कहा और फिर वह टीम के पास लौट गए। बाबर आजम की टीम अब 16 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलेगी।