बाबर आज़म बने प्लेयर ऑफ द मंथ
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की ओर से बाबर आजम को एक खास सम्मान मिला. बाबर को आईसीसी की ओर से अप्रैल महीने का सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर चुना गया है. बाबर के अलावा महिलाओं में ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली को भी अप्रैल महीने के लिए ये सम्मान दिया गया है.
जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दोनों मुकाबलों में बाबर आजम फ्लॉप रहे. सीरीज में पाकिस्तानी टीम ने सिर्फ 2 बार बल्लेबाजी की. पहले टेस्ट में बाबर खाता खोले बिना आउट हो गए थे, जबकि दूसरे में भी वह सिर्फ 2 रन ही बना सके. इससे पहले टी20 सीरीज में उनके बल्ले से एक अर्धशतक निकला था. इसके बावजूद उन्हें अप्रैल महीने के का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया. हालांकि, इस महीने में ज्यादातर टीमों के क्रिकेटर इंडियन प्रीमियर लीग में व्यस्त थे.
बाबर के लिए अप्रैल का महीना शानदार रहा. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई सीरीज में तीनों प्रारूपों में लगातार जबरदस्त प्रदर्शन किया. इसके चलते ही उन्हें अप्रैल के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ का सम्मान दिया गया. आईसीसी की वेबसाइट के साथ रजिस्टर क्रिकेट प्रशंसकों और आईसीसी वोटिंग अकादमी के द्वारा उन्हें इस सम्मान के लिए चुना गया.
इस दौरान उन्होंने 3 वनडे मैचों में 76 के बेहतरीन औसत के साथ 228 रन जड़े. इसमें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में 82 गेंदों में 94 रन की मैच जिताऊ पारी भी शामिल है. वहीं 7 टी20 मैचों में उनके बल्ले से 305 रन निकले, जिसमें औसत 43.57 का रहा. इस दौरान उन्होंने अपना पहला टी20 शतक भी जमाया.