ईश सोढ़ी के टॉप-5 बल्लेबाज़ों में विराट से ऊपर बाबर
नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के लेग स्पिनर ईस सोढ़ी ने इंस्टाग्राम पर एक लाइव सेशन के दौरान टी20 और वनडे में दुनिया के टॉप-5 बल्लेबाजों (फैब-फाइव) के नाम बताए। हैरानी की बात यह है कि ईश सोढ़ी ने बाबर आजम को कोहली से ऊपर चुना है
सोढ़ी ने टॉप पांच बल्लेबाजों में आजम को पहले और कोहली को चौथे नंबर पर जबकि जो रूट को आखिरी नंबर पर रखा, वहीं दूसरे पर स्टीव स्मिथ और तीसरे पर विलियम्सन को चुना।
सोढ़ी ने अपने फैब-फाइव बल्लेबाजों का नाम बताते हुए कहा, ‘मैं पहले बाबर (आजम) के साथ जाना चाहूंगा और दूसरे नंबर पर स्टीव स्मिथ को चुनूंगा। इसके बाद केन विलियम्सन, विराट कोहली और जो रूट को रखूंगा।’
सोढ़ी ने कहा, ‘इन पांचों में से बाबर आजम को गेंदबाजी करना सबसे मुश्किल है। वह एक महान खिलाड़ी हैं।’ ये पूछे जाने पर कि बाबर आजम क्यों उनकी लिस्ट में टॉप पर है, किवी गेंदबाज सोढ़ी ने कहा आजम का सामना करने के दिनों को याद करते हुए कहा कि उन्हें हमेशा ही आजम को गेंदबाजी करना मुश्किल लगा।
वर्तमान में टी20 रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज 25 वर्षीय बाबर आजम पहले ही सभी फॉर्मेट में अपनी छाप छोड़ चुके हैं। उनकी रन बनाने की क्षमता और निरंतरता की वजह से उन्हें पाकिस्तान के आधुनिक युग के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज का दर्जा मिल चुका है।
बाबर आजम ने अब तक 26 टेस्ट में 1850 रन, 74 वनडे में 3359 रन और 38 टी20 इंटरनेशनल में 1471 रन बनाए हैं। वनडे और टी20 दोनों में उनका औसत 50 से ज्यादा का है।