आईपीएल की टाइटल स्पोंसरशिप की दौड़ में बाबा रामदेव(पतंजलि) भी
चीनी मोबाइल कंपनी वीवो (Vivo) के आईपीएल टाइटिल स्पॉन्सर से हटने के बाद बीसीसीआई नए टाइटिल स्पॉन्सर की खोज में हैं. ऐसे में खबर है कि बाबा रामदेव की पतंजलि भी आईपीएल की स्पॉन्सर की रेस में बोली लगा सकती है.
पतंजलि के स्पोक्सपर्सन एसके तिजारावाला ने इस बारे में जानकारी एजेंसी के साथ साझा की है, एसके तिजारावाला ने कहा है कि वो इस बारे में सोच रहे हैं. एसके तिजारावाला ने कहा कि पतंजलि को हम ग्लोबल ब्रैंड बनाना चाहते हैं, ऐसे में आईपीएल का मंच इसके लिए काफी कारगर साबित होगा. हालांकि उन्होंने कहा कि अभी इस बारे में आखिरी फैसला कंपनी करेगी. हम सोच विचार करने के बाद ही इसपर आखिरी फैसला करेंगे. एसके तिजारावाला के अनुसार 14 अगस्त तक हम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को इसके लिए प्रस्ताव भेजने की तैयारी कर रहे हैं.
गौरतलब है कि बीसीसीआई और वीवो ने भारत और चीन की सीमा पर हुई सैनिकों की भिड़ंत के कारण चीनी उत्पादों के बहिष्कार करने की बातों के चलते गुरूवार को 2020 आईपीएल के लिये अपनी भागीदारी निलंबित करने का फैसला किया जो 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में हो रही है. टाइटल प्रायोजन आईपीएल के व्यवसायिक राजस्व का अहम हिस्सा है जिसका आधा भाग सभी आठों फ्रेंचाइजी में बराबर बराबर बांटा जाता है.