अज़हर अली ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास
स्पोर्ट्स डेस्क
पाकिस्तानी टेस्ट क्रिकेटर अजहर अली ने संन्यास की घोषणा कर दी है, इंग्लैंड के खिलाफ कराची टेस्ट उनके करियर का आखिरी मैच होगा।
कराची में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए 37 साल के अजहर अली ने कहा कि हर चीज के खत्म होने का वक्त आ गया है.
अजहर अली ने कहा कि यह सही समय है, कल मेरे करियर का आखिरी टेस्ट मैच होगा, पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना सम्मान की बात है.
पूर्व कप्तान ने कहा कि मैं चार-पांच साल तक चोट से परेशान रहा, मैं अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने मेरा काफी समर्थन किया.
अजहर अली ने पाकिस्तान के लिए 96 टेस्ट और 53 वनडे खेले हैं।
अजहर अली ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टेस्ट प्रारूप में 7097 और वनडे में 1845 रन बनाए हैं।
टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करते समय अजहर अली की आवाज भरी हुई थी।
जब अजहर अली ने कराची में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की, तो उनकी आवाज टूट गई और वह अपने माता-पिता का जिक्र करते हुए रो पड़े।
अजहर अली ने कहा कि संन्यास का फैसला किसी दबाव में नहीं लिया गया, यह मेरा खुद का फैसला है.
उन्होंने कहा कि मैंने बाबर आजम के बयान के बाद फैसला नहीं लिया, यह फैसला मैं पहले ही ले चुका था.
अजहर अली ने कहा कि उन्होंने पहले ही सोच लिया था कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज आखिरी सीरीज होगी.
उधर, पाकिस्तान और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तानों ने अजहर अली के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
गौरतलब है कि पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच कल कराची में शुरू होगा.