आज़रबाइजान ने कहा, आज़ाद कराए गए क्षेत्र आर्मीनिया को वापस नहीं देंगे
आज़रबाइजान गणराज्य ने घोषणा की है कि वह उन क्षेत्रों को आर्मीनिया को वापस नहीं करेगा जिनको उसने युद्ध में स्वतंत्र कराया है।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार आज़रबाइजान गणराज्य के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने शनिवार को बाकू में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देश की सेना उन क्षेत्रों को वापस आर्मीनिया को नहीं देगी जिनपर उसने युद्ध के दौरान क़ब्ज़ा किया है। आज़रबाइजान गणराज्य के राष्ट्रपति इल्हाम अलीएफ ने बताया है कि उनके देश की सेना ने क़राबाख़ के निकट स्थित जिब्रईल नगर के कुछ ऊंचाई वाले क्षेत्रों और तीन गावों शैखअली आनाली, सारीजाली तथा माज़रा को आज़ाद करा लिया है।
ज्ञात रहे कि 27 सितंबर 2020 को आर्मीनिया और आज़रबाइजान गणराज्य के बीच झड़पें आरंभ हुई थीं जिन्होंने बाद में हिंसक रूप धारण कर लिया। इन झड़पों में बड़ी संख्या में लोग हताहत और घायल हुए थे। बाद में रूस की मध्यस्थता से शनिवार को दोनो पक्षों के बीच संघर्ष विराम हो गया है।