टीम इंस्टेंटखबर
मुस्लिम नामों से जुड़े शहरों के नाम बदलने में मशहूर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐसे ही एक और ज़िले का नाम बदलने का संकेत दिया है. दरअसल आजमगढ में आजादी के अमृत महोत्‍सव कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि यहां जो नया विश्वविद्यालय बन रहा है वो आजमगढ़ को आर्यमगढ़ में बदल देगा.

सीएम योगी ने आगे कहा कि, हमें जानना चाहिए कि ये पहचान का संकट खड़ा करने वाले कौन लोग थे, ये वही लोग थे जो जाति के नाम पर बांटने वाले थे, लेकिन अपने परिवार के लिए भरने वाले थे. आजमगढ़ हम लोगों के कार्यक्षेत्र का हिस्सा रहा है, आप याद कीजिए 2007 में यही आजमगढ़ में मुझ पर हमला हुआ था. उस समय जुबली नेशनल कॉलेज में अजीत राय की इसलिए हत्या हो जाती थी क्योंकि वह ABVP का कार्यकर्ता था और उसने कहा था कि वंदे मातरम का गायन गणतंत्र दिवस पर होना चाहिए. कॉलेज में ही प्रिसिंपल कार्यालय के पास ही उसकी हत्या हुई थी और एक महीने तक FIR तक दर्ज नहीं हुई थी. आज पूर्वांचल एक्सप्रेसवे आपके विकास की धुरी बन रहा है.