आज़मगढ़ लोकसभा उपचुनाव: भाजपा ने फिर लगाया निरहुआ पर दांव
टीम इंस्टेंटखबर
भोजपुरी फिल्मों के स्टार दिनेश यादव निरहुआ को भाजपा ने एक बार फिर आजमगढ़ से अपना उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि आजमगढ़ और रामपुर की लोकसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं. समाजवादी पार्टी ने यहाँ से दलित उम्मीदवार सुशील आनंद के नाम की घोषणा की है वहीँ बसपा की ओर से गुड्डू जमाली मैदान में हैं.
भाजपा ने रामपुर से भी उम्मीदवार का एलान कर दिया है और पूर्व एमएलसी घनश्याम लोधी को मैदान में उतारा है. रामपुर से अभी समाजवादी पार्टी की ओर से कोई नाम फाइनल नहीं हुआ लेकिन ख़बरों के अनुसार यहाँ से आज़म खान की बहू को मैदान में उतारा जा सकता है. बसपा ने यहाँ से चुनाव न लड़ने का फैसला किया है.
बात अगर निरहुआ की करें तो 2019 के चुनाव में वह अखिलश यादव के हाथों लगभग दो लाख 60 हज़ार वोटों से पराजित हुए थे. अखिलेश यादव के 6,21,578 वोटों के मुकाबले निरहुआ को 3,61,704 मिले थे. पिछले चुनाव में यहाँ भाजपा का वोट शेयर 6 प्रतिशत बढ़ा था तो वहीँ सपा का वोट प्रतिशत 24 प्रतिशत से ज़्यादा बढ़ा था.