नेपाल के PM कहा- भारत की अयोध्या नक़ली, लार्ड राम नेपाली हैं
नई दिल्ली: नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली (kp sharma oli) ने अब एक ऐसा बयान दिया है जो करोड़ों भारतीयों को नागवार गुजरेगा. www.setopati.com की खबर के अनुसार , ओली ने विवादित बयान देते हुए कहा, ‘अयोध्या नेपाल में है और भारत ने एक नक़ली अयोध्या (ayodhya) को दुनिया के सामने रखकर सांस्कृतिक अतिक्रमण किया है.
भगवान राम नेपाली
ओली ने कहा कि भगवान राम (lord ram) नेपाली हैं, ना कि भारत के. नेपाल के प्रधानमंत्री ने अपने निवास पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि भारत ने ‘नकली अयोध्या’ को दुनिया के सामने रखकर नेपाल की सांस्कृतिक तथ्यों का अतिक्रमण किया है. उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या, भारत के उत्तर प्रदेश में नहीं बल्कि नेपाल के बाल्मिकी आश्रम (walmiki ashram) के पास है.
भारत की अयोध्या असली नहीं
ओली ने कवि भानुभक्त आचार्य की जयंती पर अपने आधिकारिक आवास ब्लूवाटर में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नेपाल पर सांस्कृतिक रूप से अत्याचार किया गया है। ऐतिहासिक तथ्यों को भी तोड़ा मोड़ा गया है। हम अब भी मानते हैं कि हमने भारतीय राजकुमार राम को सीता (sita) दी थी। उन्होंने दावा किया कि हमने भारत में स्थित अयोध्या के राजकुमार को सीता नहीं दी, बल्कि नेपाल के अयोध्या के राजकुमार को दी थी। अयोध्या एक गांव है जो बीरगंज के थोड़ा पश्चिम में स्थित है। ओली ने कहा, ‘भारत में बनाया गया अयोध्या वास्तविक नहीं है।’