अयोध्या: खड़ी बस को ट्रेलर ने ठोंका, 6 लोगों की मौत
योगी आदित्यनाथ ने जताया दुःख, 05-05 लाख रुपये की आर्थिक सहायता
अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में एनएच-27 पर मंगलवार को एक बस और ट्रेलर में भीषण टक्कर होने से बस में सवार 6 लोगों की मौत हो गयी। टक्कर लखनऊ की ओर से अयोध्या जा रहे जा रहे ट्रेलर ने खड़ी बस में पीछे से मारी थी.
खड़ी बस को मारी टक्कर
अतरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, शैलेन्द्र कुमार सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को कोतवाली रुदौली क्षेत्र के अन्तर्गत लखनऊ-अयोध्या मार्ग पर कानपुर से बस्ती की ओर जा रही बस को रौजागांव ओवरब्रिज के पास बगल से गुजर रही एक डीसीएम ने साइड से टक्कर मार दी। रोडवेज बस के चालक ने बस को किनारे रोक दिया और डीसीएम से लगी टक्कर को देखने के लिए आगे ओवरब्रिज के पास बस का निरीक्षण करने लगे। इसी दौरान बस के अंदर बैठे यात्री भी नीचे उतर आए।
6 की मौके पर ही मौत
इस बीच लखनऊ की ओर से अयोध्या जा रहे जा रहे ट्रेलर ने अनियंत्रित होकर खड़ी बस में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। ट्रेलर की भीषण टक्कर से बस से नीचे उतर कर खड़े यात्रियों में से आठ लोग गंभीर रूप घायल हो गए। जिसमें 6 की मौत हो गयी। जबकि अन्य लोग घायल हो गये हैं।
योगी आदित्यनाथ ने जताया दुःख 05-05 लाख रुपये की आर्थिक सहायता
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद अयोध्या में एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 05-05 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इस दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।