एवोक इण्डिया फाउंडेशन की “वित्तीय साक्षरता संगोष्ठी” 6 व 7 नवम्बर को
लखनऊ: एवोक इण्डिया फाउंडेशन इंडिया “वित्तीय साक्षरता संगोष्ठी” का आयोजन 6 व 7 नवम्बर को वर्चुअल पटल पर करेगा जिसमें देश के प्रतिष्ठित वित्तीय संस्थानों से जुड़ी 21 हस्तियों का जमावड़ा होगा। समावेशी समृद्धि साकार करें विषय पर पांच सत्रों में IIT, IIM, IIFT, MDS, STANFORD UNIVERSITY, UNIVERSITY Of CALIFORNIA, UNIVERSITY OF EDINBURG आदि के शिक्षित PROFESSIONAL FINANCIAL WORLD के पेशेवर वित्तीय जगत की प्रमुख हस्तियां संगोष्ठी में भाग लेंगी। संगोष्ठी में वर्ष 2020 के फाइनेन्सियल इन्क्लूशन लिटरेसी लीडरशिप (FiLL) अवार्ड, इन्डीविजुअल, इन्स्टीट्यूशन व इनोवेशन केटेगरी में दिये जायेंगें।
ग़ौरतलब है कि प्रतिवर्ष एवोक इण्डिया द्वारा “वित्तीय साक्षरता संगोष्ठी” का आयोजन “वित्तीय नियोजन” व “धन प्रबन्धन” की महत्ता एवं इस क्षेत्र में हुये महत्वपूर्ण बदलाव पर चर्चा के लिये किया जाता है।
एवोक इण्डिया द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में आज इस बारे में तमाम जानकारी दी गयी| संगोष्ठी का आयोजन NPCI (National Payments Corporation of India), LMA (Lucknow Management Association), IIA (Indian Industries Assn.) & LUB (Laghu Udhyog Bharti) के साथ मिलकर 6 व 7 नवम्बर को अपराहन 02:30 से 06:30 तक वर्चुअल पटल पर करेगा।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. अनूप चन्द्र पाण्डेय, आईएएस(रिटायर्ड) सदस्य – एनजीटी व पंकज कुमार, अध्यक्ष-आईआईए एवं संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष, प्रवीण कुमार द्विवेदी उपस्थित रहेंगे एवं समापन सत्र में मुख्य अतिथि डॉ नवनीत सहगल, आईएएस, एसीएस – एमएसएमई एवं अध्यक्ष एलएमए होगें।
“समावेशी समृद्धि साकार करें” मूल विषय पर आयोजित इस संगोष्ठी के पांच सत्रों में वित्तीय ज्ञान द्वारा युवा सशक्तिकरण व कौशल विकास, कृषि सुधार, महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण, स्टार्टअप – एमएसएमई का विकास एवं बैंकिग, प्रतिभूति बाजार, इन्श्योरेंस (BFSI) क्षेत्र की भूमिका विषयों पर चर्चा होगी।
चर्चा में मुख्य रुप आलोक रंजन, आईएएस पूर्व मुख्य सचिव उ.प्र., जी. पी. गर्ग, अधिशाषी निदेशक – सेबी, मुम्बई, वेंकटेश्वर लू – महानिदेशक, दीनदयाल उपाध्याय राज्य कृषि विकास संस्थान , डॉ आलोक मिश्र, सीईओ – एमफिन, दिल्ली, डॉ उर्वशी साहनी, सीईओ, स्टडी हॉल फाउंडेशन, मिस नताशा जेठानंदानी, सीटीओ, कैलाइडोफिन, चेन्नई, कुनाल कालावतिया, मार्केटिंग हेड, एनपीसीआई, मुम्बई, डॉ अभिजीत सेठ, सीईओ एवं हेड एसआईआईसी, आईआईटी, कानपुर संजीव अस्थाना, सीईओ – रुचि सोया, मिस वंदना भटनागर, सीपीओ – एनएसडीसी, श्रीकान्त वी जे तनीकेला, सीओओ – कैम्स, चेन्नई आदि भाग लेगें।
सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष ए.के. सिंह ने बताया कि संगोष्ठी के माध्यम से हम देश की अर्थव्यवस्था में कोविड-19 से समाज के विभिन्न वर्गों में पड़े आर्थिक प्रभाव व उससे उबरने के उपायों पर चर्चा द्वारा एक एक्शन प्लान तैयार करके उसे आगामी एक वर्ष में एक लाख परिवारों तक जागरुकता कार्यक्रमों द्वारा पहुंचायेंगे।