लाबुशेन के धमाकेदार प्रदर्शन से ऑट्रेलियाई सेलेक्टर्स दुविधा में
वनडे विश्व कप से पहले दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने कहर बरपा दिया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में लाबुशेन ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया.
शनिवार को ब्लोमफोंटेन में खेले गए मैच में लाबुशेन ने महज 80 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. इस बार वो चौथे नंबर पर बैटिंग करने आए, लेकिन रंग पिछले मैच जैसा ही था. लाबुशेन ने एक बार फिर कहर बरपाया और जमकर चौके-छक्के लगाए. उन्होंने 15 चौके और 1 छक्का लगाते हुए शानदार शतक जड़ा.
साउथ अफ्रीका के नॉर्थ वेस्ट प्रांत में जन्मे इस ऑलराउंडर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. खास बात ये है कि उन्हें वनडे वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली है. उन्हें पिछले मैच की प्लेइंग इलेवन में भी जगह नहीं मिल पाई थी, लेकिन कैमरून ग्रीन के कन्कशन रिप्लेसमेंट के तौर पर आए लाबुशेन ने आठवें नंबर पर उतरकर न सिर्फ नाबाद 80 रन बनाए, बल्कि अपनी टीम को शानदार जीत भी दिलाई.
अब उन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से चयनकर्ताओं का दरवाजा खटखटा दिया है. आपको बता दें कि विश्व कप के लिए टीमों में बदलाव 28 सितंबर तक किए जा सकते हैं. ऐसे में लाबुशेन विश्व कप टीम में जगह बना सकते हैं. लाबुशेन ने पिछले मैच में 80 रन की पारी खेली थी, जबकि इस मैच में उन्होंने 90 रन की चुनौती को पार करते हुए 100 रन का आंकड़ा पार किया.