ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज स्थगित
मेलबर्न: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को कहा कि उसने वेस्टइंडीज (westindies) के खिलाफ अक्टूबर में होने वाली तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज को स्थगित कर दिया है। टी20 मैचों का आयोजन टाउन्सविल, केर्न्स और गोल्ड कोस्ट में क्रमश: चार, छह और नौ अक्टूबर को होना था।
यह श्रृंखला टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए आयोजित हो रही थी लेकिन इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को पिछले महीने वैश्विक स्वाथ्य संकट के कारण स्थगित कर दिया गया जिसके बाद दोनों देश के बोर्ड ने टी20 श्रृंखला को भी स्थगित करने का फैसला किया।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने ट्वीट किया, ‘‘वेस्टइंडीज क्रिकेट के साथ मिलकर हम टी20 श्रृंखला को स्थगित करने पर सहमत हो गए हैं जिसका आयोजन अक्टूबर में क्वीन्सलैंड में होना था।’’
बोर्ड ने कहा, ‘‘यह श्रृंखला आईसीसी टी20 विश्व कप की तैयारी श्रृंखला थी और अब इसका आयोजन ऑस्ट्रेलिया में 2021 या 2022 में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले ही किया जाएगा।’’
दोनों देशों के शीर्ष खिलाड़ी अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में हिस्सा लेंगे जिसका आयोजन यूएई (united arab amirat) में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच किया जाएगा। ऑस्ट्रेलिया की जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज को भी स्थगित कर दिया गया जो रविवार से शुरू होनी थी।
ऑस्ट्रेलिया को अब सितंबर की शुरुआत में इंग्लैंड का सीमित ओवरों का दौरा करना है लेकिन यह देखना होगा कि श्रृंखला का आयोजन होता है या नहीं।