घरेलू प्रतियोगिता को तरजीह दे ऑस्ट्रेलिया: इयान चैपल
नई दिल्ली। इस समय अटकलें लगाई जा रही हैं कि आईपीएल सीजन-13 सितंबर-अक्तूबर में हो सकता है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल का कहना है कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को आईपीएल की बजाय अन्य टूर्नामेंट पर ध्यान देना चाहिए। चैपल को लगता है कि शीर्ष ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को लुभावनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बजाय देश की घरेलू प्रतियोगिता को तरजीह देनी चाहिए क्योंकि क्रिकेट आस्ट्रेलिया उनकी वित्तीय जरूरतों का पूरा ख्याल रखता है।
इस समय करीब 13 ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों के पास आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ लुभावने करार हैं जिसमें मुख्य तेज गेंदबाज पैट कमिंस को कोलकाता नाइटराइडर्स से 15.5 करोड़ रूपये का अनुबंध मिला था जिससे वह लीग में सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने। ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि अगर आस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप स्थगित हो जाता है तो कोविड-19 महामारी के चलते अनिश्चितकाल के लिये स्थगित हुए आईपीएल का 13वां चरण अक्टूबर-नवंबर में आयोजित किया जा सकता है।
अगर ऐसा होता है तो इससे आईपीएल और आस्ट्रेलिया का घरेलू सत्र एक ही समय पर होंगे जिसमें शेफील्ड शील्ड और वनडे कप शामिल हैं। चैपल ने ‘वाइड वर्ल्ड ऑफ स्पोर्ट्स’ से कहा, ”इन दिनों क्रिकेट आस्ट्रेलिया इन शीर्ष खिलाड़ियों की बहुत अच्छी देखभाल करता है इसलिये मुझे लगता है कि इसमें एक मजबूरी होगी। ”उन्होंने कहा, ”अगर आस्ट्रेलिया में कम कमाई करने वाला खिलाड़ी है और उसे आईपीएल से काफी कमाई होने वाली है तो अगर मैं क्रिकेट आस्ट्रेलिया बोर्ड का सदस्य हूं तो मुझे उससे सहानुभूति हो सकती है। ” चैपल ने कहा, ”लेकिन शीर्ष खिलाड़ियों को अच्छा वेतन दिया जाता है और यह तर्क यहां काम नहीं आयेगा। उनकी बाध्यता आस्ट्रेलिया के लिए होनी चाहिए। ” कई आस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने इस साल आईपीएल होने की स्थिति में इस टी20 लीग में खेलने की इच्छा व्यक्त की थी जिसमें कमिंस और डेविड वार्नर शामिल हैं।