ऑस्ट्रेलिया ने रद्द किया साउथ अफ्रीका का दौरा तो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुँच गया न्यूजीलैंड
नई दिल्ली। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। फाइनल में पहुँचने के लिए उनकी राह ऑस्ट्रेलिया ने अपना दक्षिण अफ्रीका दौरा रद्द करते हुए आसानी से बनाई। कोरोनावायरस के कारण कंगारूओं ने दाैरा रद्द किया। इसके बाद आईसीसी ने जानकारी देते हुए बताया कि अब फाइनल में दूसरी टीम भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ तय होनी है।
पहले सीजन का फाइनल मैच 18 जून से क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाना है। ऐसे में न्यूजीलैंड फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन चुकी है, जबकि दूसरे स्थान के लिए भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टक्कर देखने को मिल रही है। ऑस्ट्रेलियाई टीम को हालांकि भारत-इंग्लैंड सीरीज पर निर्भर रहना होगा, लेकिन मेजबान भारत की राह फिलहाल सबसे आसान नजर आ रही है। क्योंकि भारत को अगर फाइनल में प्रवेश करना है तो इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 2-0, 2-1, 3-0, 3-1 या 4-0 से जीत दर्ज करनी होगी। इनमें से किसी भी सीरीज नतीजे की स्थिति में भारत फाइनल मैच के लिए क्वॉलिफाई कर लेगा।
दूसरी ओर, अगर इंग्लैंड (England) को फाइनल तक पहुंचना है तो भारत के खिलाफ सीरीज में 3-0, 3-1 या फिर 4-0 से जीत दर्ज करनी होगी। वहीं कंगारू टीम की किस्मत भी खुल सकती है अगर भारत सीरीज 1-0 से जीते तथा इंग्लैंड सीरीज 1-0, 2-0, 2-1 से जीते। इसके अलावा भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज 0-0, 1-1, 2-2 से ड्रॉ होती है, तो भी ऑस्ट्रेलिया फाइनल में जगह बना सकता है।