त्रिपुरा में मुसलमानों और मस्जिदों पर हमले निंदनीय: आईपीएफ
हमलों को रोकने और दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने की कार्यवाही करे सरकार
“त्रिपुरा में मुसलमानों और मस्जिदों पर हमले निंदनीय तथा हमलों को रोकने और दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने की कार्यवाही करे सरकार” – यह बयान आज एस आर दारापुरी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट ने प्रेस को जारी बयान में कही है। उन्होंने आगे कहा है कि बंगला देश में हिंदुओं पर हुई हिंसा की प्रतिक्रिया में त्रिपुरा में मुसलमानों तथा मस्जिदों पर हमले को किसी भी तरह से उचित नहीं ठहराया जा सकता है। एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले एक हफ्ते में नफरती अपराधों के कम से कम 21 मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें 15 मामले अलग अलग मस्जिदों की तोड़फोड़ के थे तथा जिनमें तीन मस्जिदों को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया गया है। परंतु इस मामले में अभी तक कोई गिरफ़्तारी नहीं की गई है। यह स्थिति अत्यंत चिंताजनक है। ऐसा प्रतीत होता है त्रिपुरा कि भाजपा सरकार जानबूझकर कर विश्व हिंदु परिषद के साम्प्रदायिक तत्वों को बढ़ावा दे रही है जो भाजपा की नफरत की राजनीति एवं अल्पसंख्यकों के दमन की नीति का हिस्सा है।
आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट त्रिपुरा में मुसलमानों और मस्जिदों पर विश्व हिन्दू परिषद द्वारा हमलों की कड़ी निंदा करता है और सरकार से हमलों को रोकने और दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने की कार्यवाही की मांग करता है।