Attack on Imran Khan: पाकिस्तान के पीएम शाहबाज़ शरीफ ने कराया जानलेवा हमला, इमरान खान का आरोप
इस्लामाबाद:
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI ) के अध्यक्ष इमरान खान ने अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले के लिए 3 लोगों को जिम्मेदार ठहराया है, जिनमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ का भी नाम है.इमरान खान का यह बयान पीटीआई नेता असद उमर और मियां असलम इकबाल ने एक वीडियो के जरिया जारी किया है। वीडियो बयान में असद उमर ने कहा कि इमरान खान ने मुझे और असलम इकबाल को फोन किया और मेरी ओर से यह बयान जारी करने को कहा.
बयान के मुताबिक इमरान खान ने कहा कि ये 3 लोग हैं शहबाज शरीफ, राणा सना और एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी । असद उमर के मुताबिक, इमरान खान ने कहा कि इमरान खान ने कहा कि हम जिहाद के लिए निकले हुए हैं, हमें मामला अल्लाह पर छोड़ देना चाहिए, अल्लाह मेरी रक्षा करेगा। मियां असलम इकबाल ने कहा कि हम इन तीन व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज करने जा रहे हैं, हम संबंधित आईजी को प्राथमिकी के लिए आवेदन कर रहे हैं, इन तीन व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.
बता दें कि पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के लॉन्ग मार्च में फायरिंग हुई है. इस फायरिंग में उनको पैर में कई गोलियां लगी हैं , इस फायरिंग में अन्य लोगों के भी घायल होने की खबर है. यह फायरिंग तब हुई जब इमरान खान का लॉन्ग मार्च वज़ीराबाद पहुंचा. हमले के बाद इमरान ने कहा है कि अल्लाह ने मुझे नई जिंदगी दी है. मैं दोबारा पूरी ताकत से लडू़ंगा. 2 हमलावरों ने ये फायरिंग की, एक को मार दिया गया है, जबकि एक को गिरफ्तार किया गया है.