Attack on Imran Khan: मारने के इरादे से ही आया था गिरफ्तार हमलावर
इस्लामाबाद:
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान पर एक रैली में फायरिंग करने वाले हमलावर ने कहा है कि वह पीटीआई प्रमुख को मारने के ही इरादे से आया था, क्योंकि इमरान खान पाकिस्तानी अवाम को गुमराह कर रहे थे. उसने कहा कि मेरे आगे पीछे कोई नहीं हैं, मैं अकेला हूँ. जिस दिन से इमरान खान लाहौर से चले उसी दिन से मैं इसके लिए कोशिश कर रहा था.
फायरिंग में घायल होने के बाद इमरान को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जब उन्हें एक SUV पर ले जाया जा रहा था तब उनके दाएं पैर पर पट्टी बंधी देखी गई इमरान पर तब गोली चलाई गई जब पूर्व क्रिकेटर, सरकार के खिलाफ आज़ादी मार्च के हिस्से के दौरान अपने ट्रक पर खड़े हुए थे. जियो न्यूज़ के अनुसार, जैसे ही इमरान खान की रैली में गोलीबारी की आवाज आईं वैसे ही अल्लाहवाला चौक पर उनके स्वागत के लिए लगाए गए कैंप में हड़कंप मच गया. अप्रैल में कथित तौर पर सेना का विश्वास खोने के बाद इमरान को पद छोड़ना पड़ा था.
बता दें, पिछले कई दिनों से पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के 70 वर्षीय प्रमुख खान अलग-अलग जगहों पर ‘‘हकीकी आजादी मार्च” करते हुए अपने विरोधियों पर कथित भ्रष्टाचार को लेकर निशाना साध रहे थे.