Attack on Imran: पाकिस्तान में इमरान खान पर जानलेवा हमला, पैर में कई गोलियां लगीं
इस्लामाबाद:
पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के लॉन्ग मार्च में फायरिंग हुई है. इस फायरिंग में उनको पैर में कई गोलियां लगी हैं , इस फायरिंग में अन्य लोगों के भी घायल होने की खबर है. यह फायरिंग तब हुई जब इमरान खान का लॉन्ग मार्च वज़ीराबाद पहुंचा. हमले के बाद इमरान ने कहा है कि अल्लाह ने मुझे नई जिंदगी दी है. मैं दोबारा पूरी ताकत से लडू़ंगा. 2 हमलावरों ने ये फायरिंग की, एक को मार दिया गया है, जबकि एक को गिरफ्तार किया गया है.
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के लॉन्ग मार्च की रविवार तक इस्लामाबाद पहुंचने की योजना है. पीटीआई नेता फवाद चौधरी ने पुष्टि की है कि वजीराबाद में आज लॉन्ग मार्च के दौरान टारगेट हमले में इमरान खान के पैर में गोली लगी है. हमले में तीन लोग घायल हुए हैं, जिनमें सीनेटर फैसल जावेद और अहमद चट्ठा शामिल हैं. इमरान खान पर सीधा हमला किया गया है. फायरिंग एके-47 से की गई है.
पीटीआई की तरफ से कहा गया है कि पार्टी प्रमुख इमरान खान के पैर में तीन से चार बार गोली मारी गई है.जब हमला हुआ तो मैं इमरान के बगल में थे. फैसल जावेद भी घायल हुए हैं और इमरान के पैर में तीन से चार गोलियां लगीं.हमलावर सीधे कंटेनर के सामने था और एके-47 लेकर चल रहा था. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हमले की निंदा की है और इस पर रिपोर्ट मांगी है.
पीटीआई नेता अजहर मशवानी ने कहा है कि इमरान खान सुरक्षित हैं जबकि अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है. सिंध के पूर्व गर्वनर भी घायल हुए हैं. मौके पर अफरा-तफरी मची हुई है. जैसे ही फायरिंग हुई उन्हें गाड़ी में बैठाया गया. बताया जा रहा है कि उन्हें गंभीर चोट लगी है. इमरान खान लगातार सरकार और सेना पर हमलावर बने हुए हैं. बताया जा रहा है कि 4 से 5 हमलावरों ने फायरिंग की है. पाक मीडिया में चलाए गए फुटेज में दिखाया गया है कि साइट पर मौजूद अन्य लोगों की मदद से इमरान को कंटेनर से दूसरे वाहन में ले जाया जा रहा है. इसमें उनके पैर में एक पट्टी बंधी हुई दिखाई दे रही है.इमरान को अस्पताल ले जाया जा रहा है.