योगी सरकार में कमजोर वर्गों पर जुल्म बढ़े, दबंग व अपराधी बेखौफ : माले
पार्टी ने बांदा में दलित महिला की गैंगरेप व नृशंस हत्या के दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की
लखनऊ:
भाकपा (माले) ने कहा है कि योगी सरकार में कमजोर वर्गों पर जुल्म बेइंतहा बढ़ गए हैं और दबंग व अपराधी बेखौफ होकर घृणित अपराध कर रहे हैं। पार्टी ने बांदा में दलित महिला की गैंगरेप व नृशंस हत्या के दोषियों को फौरन गिरफ्तार करने और कड़ी सजा देने की मांग की है।
माले के राज्य सचिव सुधाकर यादव ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि योगी सरकार में दलित और महिला सबसे कमजोर शिकार (सॉफ्ट टारगेट) बन गए हैं। उनके मान-सम्मान, सुरक्षा व जान की कोई अहमियत नहीं है। भाजपा को उनकी याद तब आती है, जब वोट लेने होते हैं। बाकी समय उनके साथ घोर अमानवीय व्यवहार होता है।
उन्होंने कहा कि बांदा के एक पीड़ित दलित परिवार के परिजनों के अनुसार, प्रभावशाली जाति के दबंगों ने परिवार की दलित महिला को काम देने के बहाने फोन करके दोपहर में घर से बुलाया और अपनी आटाचक्की में गैंगरेप करने के बाद उसकी हत्या कर दी। यही नहीं, शव के भी टुकड़े कर दिए और फरार हो गए। महिला की लाश परिजनों को आटाचक्की पर मिली। घटना जिले के गिरवां थाने के पतौरा गांव की है।
माले नेता ने कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति यह है कि जाने माने विश्वविद्यालय के कैम्पस भी महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं रह गए हैं। बीएचयू में अपने मित्र के साथ जा रही एक छात्रा के साथ परिसर में अपराधियों द्वारा जबरदस्ती करने और कपड़े उतरवाकर वीडियो बनाने जैसी घटना सामने आई है, जिसके खिलाफ छात्र-छात्राएं आंदोलित हैं। सरकार की कथनी में कानून व्यवस्था चंगा है, मगर धरातल पर न दलितों की जान सुरक्षित है, न महिलाओं की इज्जत।