धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में असिस्टेंट प्रोफेसर निलंबित
टीम इंस्टेंटखबर
जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में फॉरेंसिक मेडिसिन डिपार्टमेंट के एक असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ जितेन्द्र कुमार को धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में एएमयू प्रशासन निलंबित कर दिया है. क्लास में एक प्रजेंटेशन में उनपर हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक बातें लिखने का आरोप है.
इसके बाद एएमयू प्रशासन ने प्रोफेसर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. नोटिस के बाद संबंधित प्रोफेसर ने एएमयू कुलपति को माफीनामा दे दिया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए एएमयू इंतजामिया ने जांच कमेटी गठित कर दी है. इसके साथ ही जांच पूरी होने तक सेवा से निलंबित कर दिया है.
दरअसल, अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर के MBBS की क्लास में एक प्रजेंटेशन में हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक बातें लिखी. जिसे एमबीबीएस की क्लास में पेश कर दिया. वहीं, स्लाइड की तस्वीरें किसी शख्स ने यूपी पुलिस को टैग करते हुए सोशल मीडिया जारी कर दिया. साथ ही लिखा कि ये असिस्टेंट प्रोफेसर जितेंद्र कुमार की फॉरेंसिक मेडिसिन MBBS क्लास से है. यूपी पुलिस इनकी सेवा तुरंत प्रभाव से की जाए. इसके साथ ही उन्होंने प्रोफेसर द्वारा कही गई सभी विवादित बातों का भी जिक्र किया.
वहीं, एएमयू के जनसंपर्क अधिकारी उमर पीरजादा ने बताया कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी इसकी भर्त्सना करती है. इसके साथ ही आरोपी डॉ के खिलाफ एएमयू की तरफ से धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है. 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा गया है. इसके साथ ही 2 सदस्य कमेटी बनाई गई है. डॉ जितेंद्र कुमार ने अनकंडीशनल गलती स्वीकार की है.