असम: गोली लगे ज़मीन पर पड़े प्रदर्शनकारी पर फोटोग्राफर की बर्बरता
टीम इंस्टेंटखबर
असम के दारांग जिले में आज प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प के दौरान एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिससे इंसानियत शर्मसार हो गयी. इस वीडियो में साफ नज़र रहा है कि पुलिस की गोली लगने से एक व्यक्ति जमीन पर गिरता है, फिर पुलिस वाले उसे लाठियों से पीटते हैं और इसके बाद पुलिस का फोटोग्राफर उस व्यक्ति पर छलांगें मार मारकर कूदता है।
वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस फायरिंग के बीच एक व्यक्ति हाथ में लाठी लेकर पुलिस की तरफ आता दिखता है, पुलिस की बंदूकें उसकी तरफ मुड़ जाती हैं और एक गोली उसके सीने में लगती है। वह जमीन पर गिर जाता है। इसके बाद पुलिस वाले जमीन पर गिर चुके व्यक्ति को लाठियों से पीटते हैं। तभी अचानक पुलिस के बीच से एक फोटोग्राफर दौड़ता हुआ आता है जिसे पुलिस का फोटोग्राफर बताया जा रहा है, ज़मीन पर अंतिम साँसें ले रहे उस शख्स पर कूदता है। वह कैमरामैन उस व्यक्ति पर मुक्के बरसाता है और कई बार कूदता है।
यह वीडियो सीपीआई-एमएल की पोलित ब्यूरो सदस्य कविका कृष्णन ने ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने सवाल उठाया है कि इस पूरी कार्रवाई ने पुलिस ने आखिर किस प्रोटोकॉल का पालन किया। उन्होंने असम के डीजीपी से सवाल पूछा है कि आखिर पुलिस के साथ मौजूद हाथ में कैमरा लिए यह शख्स कौन है जो बेजान शरीर पर जंगलियों की तरह कूद रहा है।
वहीँ मुख्यमंत्री सरमा ने कहा, “हम स्थिति के कारण निष्कासन पूरा नहीं कर सके. हम बाद में आकलन करेंगे. हम अभी लौट रहे हैं.” लेकिन जब स्थानीय को गोली मारने और फिर पीटे जाने के फुटेज के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “क्षेत्र बड़ा है. मैं दूसरी तरफ था. मैं स्थिति का पता लगाऊंगा और आकलन करूंगा.” बता दें कि सोमवार से ही इलाके में तनाव का माहौल है क्योंकि 800 परिवारों को बेदखल कर दिया गया है.
ख़बरों के मुताबिक असम के दारांग जिले में आज एक अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच भीषण झड़प हुई। बताया जा रहा है कि जिले के धौलपुर में हुई झड़प में दो प्रदर्शनकारियों की मौत हो गयी जबकि नौ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।