असम: पुलिस की गोली से घायल प्रदर्शनकारी के शरीर के साथ बर्बरता करने वाला फोटोग्राफर गिरफ्तार
टीम इंस्टेंटखबर
असम के दरांग जिले में पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच आज हुई हिंसक झड़प में पुलिस की गोली से गंभीर से रूप घायल ज़मीन पर पड़े एक प्रदर्शनकारी के शरीर के साथ बर्बरता करने वाले एक फोटोग्राफर जिसे पुलिस द्वारा हायर किया गया है, वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है.
इस घटना की वायरल हुई वीडियो में दिख रहा है कि एक स्थानीय नागरिक पुलिस की ओर लाठी लेकर दौड़ता हुआ आ रहा है, जिसके बाद पुलिस ने उसको सीने में गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. उसकी मौत के बाद उसके शव के साथ एक फोटोग्राफर बर्बरता करता दिख रहा था. वो उसके शव पर कूद रहा था, उसके सीने में लात-घूंसे मार रहा था.
वीडियो सामने आने के बाद उस फोटोग्राफर को गिरफ्तार कर लिया गया है. असम के लॉ एंड ऑर्डर के स्पेशल डीजीपी जीपी सिंह ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि इस मामले में असम सीआईडी ने केस दर्ज किया है और कैमरामैन को गिरफ्तार कर लिया गया है.
शव के साथ बर्बरता करने वाला आखिर ये शख्स कौन है? इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक तौर पर तो कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन बताया जा रहा है कि इस शख्स का नाम बिजय शंकर बनिया है जो अभी दरांग में जिला कमिश्नर के ऑफिस में काम कर रहा है.
असम के डीजीपी भास्कर ज्योति महंता ने आज तक को बताया था कि ऐसी घटना को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता और फोटोग्राफर की गिरफ्तारी के आदेश दे दिए गए हैं.