आसिम मुनीर पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख नियुक्त
इस्लामाबाद:
लेफ्टिनेंट जनरल आसिम मुनीर को पाकिस्तान का नया सेना प्रमुख बनाया गया है. कमर जावेद बाजवा के रिटायरमेंट के बाद नए आर्मी चीफ के लिए रेस में कई नाम शामिल थे, लेकिन सेना की कमान आसिम मुनीर को सौंपी गई. उनकी तैनाती पर पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने दस्तखत कर दिए हैं.
लेफ्टिनेंट जनरल आसिम मुनीर पाकिस्तानी सेना के सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं. उनकी तैनाती रावलपिंडी में जनरल हेडक्वार्टर में थी. 2017 में डीजी मिलिट्री इंटेलिजेंस के पद पर रहने के बाद मुनीर साल 2018 में 8 महीने के लिए ISI चीफ रहे.2018 में मुनीर दो स्टार रैंक वाले जनरल थे.
पाकिस्तानी मीडिया DAWN के मुताबिक, लेफ्टिनेंट जनरल के रूप में उनका चार साल का कार्यकाल 27 नवंबर को समाप्त हो रहा है. इस कार्यकाल के खत्म होते-होते उन्हें सेना चीफ बनाने की घोषणा की गई है.
आसिम मुनीर मात्र 8 महीने ISI चीफ रहे, इसकी वजह थे तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान. इमरान के कहने पर ही इन्हें ISI से बाहर का रास्ता दिखाया गया था. इसका खुलासा पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार नजम सेठी ने किया था. उन्होंने बताया था कि तब जनरल मुनीर डीजी ISI थे तो उस समय उन्होंने इमरान से कहा था कि पंजाब प्रांत के हालात ठीक नहीं है. अगर वहां के नेतृत्व में बदलाव नहीं हुआ तो नई दिक्कतें पैदा हो सकती हैं.