एशियन गेम्स: वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त कर शूटर्स ने जीता गोल्ड
चीन में खेले जा रहे एशियन गेम्स में भारतीय टीम को बड़ी उपलब्धि मिली है। 10 मीटर एयर राइफल में भारत ने गोल्ड मेडल जीत लिया है। रुद्राक्ष बालासाहेब पाटिल, दिव्यांश सिंह पंवार, और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर की जोड़ी इस इवेंट में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही थी। उन्होंने इसमें चीन के वर्ल्ड रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया है।
दरअसल क्वालिफिकेशन राउंड के दौरान भारतीय शूटर्स की टीम ने 1893.7 का विशाल स्कोर दर्ज किया। ये इसी साल वर्ल्ड चैंपियनशिप में चीन द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड स्कोर से 4 प्वाइंट ज्यादा था। ऐसे में भारतीय शूटर्स ने गोल्ड के साथ-साथ विश्व रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।
टूर्नामेंट में दक्षिण कोरिया ने 1890.1 अंक के साथ रजत पदक जीता, उसके बाद चीन 1888.2 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहा। पहली श्रृंखला में भारतीय निशानेबाजों की थोड़ी सी चूक हुई, क्योंकि रुद्राक्ष और दिव्यांश प्रत्येक 104.8 अंक हासिल कर पाए, जबकि ऐश्वर्या को केवल 104.1 अंक मिले, जबकि अन्य ने बढ़त बना ली। लेकिन वहां से रुद्राक्ष ने 106.1 का स्कोर किया, जबकि ऐश्वर्या ने 105.5 का स्कोर किया, जिससे भारत को गति मिली।
जहां तक व्यक्तिगत स्कोर का सवाल है, रुद्राक्ष पाटिल ने 632.5 अंकों के साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और क्वालीफाइंग स्पर्धा में तीसरे स्थान पर रहे। ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर भी ज्यादा पीछे नहीं रहे और उन्होंने 631.6 के साथ अंतिम स्थान हासिल किया। दुर्भाग्य से, दिव्यांश सिंह पंवार 629.6 के स्कोर के साथ फाइनल में जगह बनाने से चूक गए।